उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बार फिर अज्ञात शव मिलने की घटना सामने आई है. शुक्रवार सुबह हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की एसएसवी चौकी से कुछ ही दूरी पर कॉलेज की दीवार के पास एक शख्स का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों ने जब सुबह शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मृतक अंडरवियर और बनियान में था, जबकि उसकी सफेद रंग की पैंट पास में अलग पड़ी थी. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव की हालत और कपड़ों की स्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शव की उम्र लगभग 40 साल है और यह अज्ञात व्यक्ति का शव है. पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
एसएसवी चौकी से महज कुछ कदम दूर शव मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. इससे पहले भी हापुड़ में अज्ञात शव मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे लोग चिंता में हैं. लगातार इस तरह के मामलों से हापुड़ अज्ञात शवों के डंपिंग ग्राउंड जैसा बनता जा रहा है, जिससे आम जनता में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है.