उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पॉश कॉलोनी रेवतीकुंज में देर रात वाहन चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोर घर के बाहर खड़ी दो ब्रेज़ा कारों को चुराकर फरार हो गए. चोरी की यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रही है.
मामला हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित रेवतीकुंज मोहल्ले का है. बीती रात लगभग 3 बजे एक कार में सवार कुछ युवक कॉलोनी में घूमते दिखाई दिए. कुछ देर बाद उन्होंने घरों के बाहर खड़ी दो ब्रेज़ा कारों को निशाना बनाया और चोरी करके भाग निकले.
घर के बाहर खड़ी दो कार चोरी
चोरी की पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर पहले इलाके का जायजा लेते हैं और फिर कार के पास रुककर उसे खोलते हैं.
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि रेवतीकुंज में रहने वाले लोग अक्सर अपनी गाड़ियां घर के बाहर पार्क करते हैं. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.