scorecardresearch
 

गोंडा: पति ने धोया पत्नी की मांग का सिंदूर, फिर कर दिया आशिक के हवाले, मंदिर में करवाई दोनों की शादी

Gonda News: शादी से पहले पति ने पत्नी की मांग में भरा अपने नाम का सिंदूर पानी से धुलवा दिया फिर प्रेमी से दोबारा उसकी मांग भरवाई. मंदिर में पत्नी और प्रेमी ने एक दूसरे को फूलों की माला पहनाई. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.

Advertisement
X
गोंडा में दो बच्चों की मां की मंदिर में हुई प्रेमी संग शादी
गोंडा में दो बच्चों की मां की मंदिर में हुई प्रेमी संग शादी

यूपी के गोंडा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी. शादी से पहले उसने पत्नी की मांग में भरा अपने नाम का सिंदूर पानी से धुलवा दिया फिर प्रेमी से दोबारा उसकी मांग भरवाई. मंदिर में पत्नी और प्रेमी ने एक दूसरे को फूलों की माला पहनाई. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे. मामला इलाके में चर्चा का विषय है. आइए जानते हैं पूरी कहानी...  

आपको बता दें कि पूरी घटना गोंडा के थाना खोड़ारे के दौलतपुर ग्रांट गांव की है. यहां रहने वाले हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा का प्रेम प्रसंग कई महीने से पड़ोसी गांव निवासी शिवराज चौहान से चल रहा था. इसकी जानकारी हरिश्चंद्र को भी लग गई थी. बीते दिन हरिश्चंद्र ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद पंचायत बुलाई गई. 

आखिर में हरिश्चंद्र ने फैसला लिया कि वह पत्नी करिश्मा को उसके प्रेमी शिवराज को सौंप देगा. ऐसे में मंदिर में ग्रामीणों और पुजारी के मौजूदगी में पहले हरिश्चंद्र ने पत्नी के मांग का सिंदूर धुला फिर वहीं उसकी शादी शिवराज से करा दी. इस दौरान करिश्मा और शिवराज ने एक दूसरे को माला पहनाई, फिर शिवराज ने करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा. 

हालांकि, करिश्मा का कहना है कि यह सब जबरदस्ती हो रहा है. पति से जो झगड़ा चल रहा है उसी वजह से ये हो रहा है. मेरा इनसे (शिवराज) कुछ भी नहीं चल रहा है. जबकि, करिश्मा के पति हरिश्चंद ने कहा- पत्नी इसके (शिवराज) साथ रह रही थी. मेरे को जहर खिला दी थी. मेरे लड़के को नींद की गोली खिलाने के बाद दरवाजा लॉक करके गायब जाती थी. ऑपरेशन के कारण मैं चल नहीं पाता था. रूम पर सोया रहता था और यह दोनों गायब रहते थे. मैंने इनको स्वेच्छा से त्यागा है. मुझे मेरे दोनों बच्चों दे दिए जाएं बस. पहले भी थाने पर जा चुके हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हरिश्चंद और करिश्मा की शादी 14 साल पूर्व हुई थी. दोनों के एक 11 वर्षीय लड़का और एक 9 साल की लड़की है. हालांकि, अब करिश्मा की शादी शिवराज से करा दी गई है. शिवराज ने भी यह माना कि करिश्मा से उसकी फोन पर बात होती थी. वहीं, ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि नरेश कुमार ने शादी की पुष्टि करते हुए कहा कि हरिश्चंद ने अपनी मर्जी से पत्नी की शादी शिवराज से मंदिर में कराई है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement