scorecardresearch
 

हरदोई में जिस युवती ने तानी थी पेट्रोल पंपकर्मी पर पिस्टल, उसके पिता ने अब बताई ये कहानी

पेट्रोल पंपकर्मी रजनीश के मुताबिक, युवती अरीबा खान और उसके पिता एहसान खान ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बदतमीजी की. अरीबा ने पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, आरोपी एहसान खान ने पंपकर्मी पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
हरदोई में पेट्रोल पंपकर्मी पर पिस्टल ताने युवती
हरदोई में पेट्रोल पंपकर्मी पर पिस्टल ताने युवती

यूपी के हरदोई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती पेट्रोल पंपकर्मी के सीने पर पिस्तौल ताने नजर आ रही है. पेट्रोल पंपकर्मी की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और पिस्तौल को जब्त कर लिया. युवती के साथ मौके पर मौजूद उसके पिता और मां पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. अब इस मामले में आरोपी पक्ष का बयान सामने आया है.  

पीड़ित पेट्रोल पंपकर्मी रजनीश कुमार के मुताबिक, युवती अरीबा खान और उसके पिता एहसान खान ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बदतमीजी की. अरीबा ने पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल, पुलिस से शिकायत कर दी है. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 

रजनीश का कहना था कि ये परिवार सीएनजी भरवाते समय गाड़ी से उतर नहीं रहा था. जब उतरने के लिए कहा गया तो बदतमीजी की गई. इसी बीच अरीबा पिस्तौल लेकर आ गई और सीने पर तान दी. हालांकि, अब अरीबा के पिता ने एक वीडियो जारी इस मामले में अपनी सफाई पेश की है. 

अरीबा के पिता एहसान खान ने ये बताया

एहसान खान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ शाहाबाद से कानपुर जा रहे थे. बिलग्राम के पास उन्होंने सीएनजी भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी. सीएनजी पंप पर पहुंचते ही गाड़ी से पत्नी और बेटी अरीबा उतर गए. इस दौरान वहां मौजूद पंपकर्मी ने बदतमीजी से कहा कि नीचे उतरिए. मैंने उससे कहा कि मैं सीट बेल्ट खोल रहा हूं. उतर रहा हूं. 

Advertisement

बकौल एहसान खान- नीचे उतरने के बाद मैंने उससे कहा कि आप कैसे बात करते हैं. हम आपके ग्राहक हैं. इसपर उसने कहा कि वह ऐसी ही बात करता है. सीएनजी डलवानी है तो डलवाओ वरना चले जाओ. मैंने उससे कहा कि आप सीएनजी डाल दीजिए. 

एहसान ने आगे कहा- मैंने उसे भुगतान भी कर दिया. तभी वहां दूसरा पंपकर्मी आ गया. उसने बड़ी बदतमीजी से मेरी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये क्या कह रहा है. पहले वाले पंपकर्मी ने पूरी बात बताई तो दूसरे वाले ने कहा कि इनकी पूरी फैमिली को गाड़ी में बैठाओ और फिर सीएनजी डलवाओ. 

कार मालिक एहसान का कहना है कि पंपकर्मी ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया था. जबकि, उनका परिवार गाड़ी से पहले ही नीचे उतर गया था. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में ये सब रिकॉर्ड है, जिसको देखा जा सकता है. फिलहाल, हम पुलिस जांच में सहयोग करेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement