गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-2/5 में स्थित हिंडन नगर पुलिया पर दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया. यहां घरेलू विवाद और सुसराल पक्ष के आरोपों से परेशान एक महिला ने हिंडन नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. महिला को डूबता देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर और धर्मेंद्र पवार ने तुरंत छलांग लगा दी. हालांकि महिला की जान बचा ली गई, लेकिन कॉन्स्टेबल अंकित तोमर की जान नहीं बच पाई.
जानकारी के अनुसार, महिला आरती कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थी. उसने बताया कि वो वैशाली इलाके में रहती है और उसने प्रेम विवाह किया था. अब उसके सुसराल वाले उस पर घर में चोरी के झूठे आरोप लगाकर उसे घर से भगा रहे थे. लव मैरिज की वजह से वह अपने मायके भी नहीं जा सकती. इसी दबाव में आकर उसने हिंडन नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उसे नहर में छलांग लगाते देख मौके पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह न कर बचा लिया.
यह भी पढ़ें: बिहार: दो साल से मायके नहीं जाने दे रहा था पति, महिला ने तीन बच्चों संग नदी में लगाई छलांग
नहर में महिला की जान बचाने के लिए कूदे ट्रैफिक पुलिस में तैनात टीएसआई धर्मेंद्र पवार ने महिला को तो सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन इस दौरान उनके साथ कूदे कॉन्स्टेबल अंकित तोमर गहरे पानी में चले गए और डूब गए. घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों की भीड़ जमा हो गई. एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से अंकित के शव को करीब 1 घंटे बाद नहर से बरामद कर लिया गया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. अंकित तोमर की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा को लेकर हर कोई भावुक है. मौके पर एसीपी ट्रैफिक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि अंकित तोमर ने जिस साहस और समर्पण के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया, वह हमेशा याद रखा जाएगा.