scorecardresearch
 

परीक्षा देकर कॉलेज से निकला छात्र, लड़कों ने सरेआम लाठी डंडों से किया हमला, हालत गंभीर

गाजियाबाद के एनएच-9 स्थित हाईटेक कॉलेज के सामने गुरुवार शाम बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र ध्रुव त्यागी पर जानलेवा हमला किया गया. जैसे ही वह परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे चार से अधिक युवकों ने उस पर बेसबॉल बैट और डंडों से हमला कर दिया.

Advertisement
X
परीक्षा देकर कॉलेज से निकला छात्र तो लड़कों ने लाठी डंडों से किया हमला
परीक्षा देकर कॉलेज से निकला छात्र तो लड़कों ने लाठी डंडों से किया हमला

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एनएच-9 स्थित हाईटेक कॉलेज के सामने गुरुवार शाम बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र ध्रुव त्यागी पर जानलेवा हमला किया गया. जैसे ही वह परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे चार से अधिक युवकों ने उस पर बेसबॉल बैट और डंडों से हमला कर दिया. ढेर सारी भीड़ के बीच छात्र को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसके सिर और जबड़े में गंभीर चोट आई. घायल छात्र को गंभीर हालत में मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह अब भी नाजुक स्थिति में है और उसका इलाज किया जा रहा है. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नकाबपोश हमलावरों को छात्र को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

पीड़ित छात्र के भाई उदय त्यागी की शिकायत पर वेव सिटी थाने में चार नामजद युवकों—प्रथम वत्स, आलोक, सुमित और नक्कुल सांगवान—सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में एसीपी प्रियाश्री पाल से मिली जानकारी के अनुसार घटना की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ध्रुव त्यागी, हापुड़ के त्यागी नगर का निवासी है और डासना स्थित आईएमएस कॉलेज में बीबीए अंतिम वर्ष का छात्र है.परिवार वालों का कहना है कि कॉलेज में पिछले साल खेल के दौरान उसका कुछ छात्रों से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह केवल परीक्षाओं में ही आता था.

गंभीर हमले की वजह से उसकी शनिवार की परीक्षा भी छूट गई है. परिवार का कहना है कि वह बार-बार बेहोश हो रहा है और गहरे मानसिक सदमे में है.यह घटना न केवल एक छात्र पर हिंसा का मामला है, बल्कि कॉलेज परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोलती है. शिक्षा के मंदिर के बाहर हुई यह बर्बरता समाज के लिए गहरी चिंता का विषय बन गई है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement