scorecardresearch
 

मर्डर केस में जेल में बिताए 27 साल, बाहर आया तो कैंची से गोदकर कर दी बहन की हत्या

गाजियाबाद की लोनी में एक सगे भाई ने मानसिक रूप से बीमार बहन की कैंची से गोदकर की हत्या कर दी. युवती पर शख्स ने तब हमला कर दिया जब वह डॉक्टर की दुकान से दवाई लेकर लौट रही थी.

Advertisement
X
मर्डर केस में जेल में बिताए 27 साल, बाहर आया तो कैंची से गोदकर कर दी बहन की हत्या
मर्डर केस में जेल में बिताए 27 साल, बाहर आया तो कैंची से गोदकर कर दी बहन की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रिश्तों के शर्मसार करने और डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां के लोनी में सगे भाई ने मानसिक रूप से बीमार बहन की कैंची से गोदकर की हत्या कर दी. युवती पर शख्स ने तब हमला कर दिया जब वह डॉक्टर की दुकान से दवाई लेकर लौट रही थी. लड़की जब बचने के लिए घर में भाग तो उसने घर में घुसकर उसकी जान ले ली. आरोपी भाई सात महीने पहले ही हत्या के मामले 27 साल में जेल की सजा पूरी करके लौटा था.

आरोपी अपनी बहन से शराब के पैसे मांगता था और अक्सर उसे बाहर निकालने से रोक टोक करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है. तस्वीरों में दिखा कि किस तरीके से युवक सरे बाजार लड़की पर वार करताहै. लड़की जब बचने के लिए घर में भागती है तो वह घर में घुसकर कैंची से लड़की को गोद देता है. इसके बाद वहां मौजूद लोग जब उसे रोकने का प्रयास करते हैं तो उन्हें कैंची दिखाकर धमका कर वहां से निकल जाता है. 

लोनी थाना क्षेत्र के गोरी पट्टी मोहल्ले में बुजुर्ग महिला इरशादी परिवार के साथ रहती है. उन्होंने बताया कि उनके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है. उनकी पांच बेटियां हैं और दो बेटे हैं. उनकी एक बेटी अफसार (26) मानसिक रूप से बीमार है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बुधवार रात वह अपनी बेटी अफसार को लेकर लोनी मैंने बाजार में दवाई लेने गई थी. तभी घर की तरफ से उनका बेटा इलियास उर्फ कालू सामने से आने लगा. वह अपनी बहन से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा. बहन ने पैसे देने से मना कर दिया. इस दौरान इलियास ने कैंची निकाली और अपनी बहन पर हमला कर दिया. इलियास ने अफसार के पेट और पैर में कैंची से कई बार कर दिए. खून में लथपथ होने के बाद अफसार गिर गई. परिवार के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के बाद अफसार की मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी भाग गया था. 

घटना की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी इलियास उर्फ कालू को घटना स्थल से कुछ दूरी पर पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतका की मां बताया कि आरोपी पैसे ना देने पर मुझे भी मारता था. आरोपी बेटे इलियास की मां इरशादी ने बताया कि इलियास ने करीब 27 साल पहले अपने ससुर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इलियास को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन परिजनों ने उसकी जमानत नहीं कराई थी. करीब 27 साल तक इलियास दिल्ली और यूपी की जेल में बंद रहा. करीब 5 माह पहले ही वह जेल से छूट कर आया था. मां ने बताया कि इलियास उनसे भी शराब के पैसे मांगता था. पैसे ना देने पर वह उनके साथ भी मारपीट करता था.

Advertisement

 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement