उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दोस्ती के नाम पर भरोसे का ऐसा खून हुआ. जमीन बेचकर कमाए पैसों के लालच में एक शख्स ने अपने दोस्त के बेटे का ही अपहरण कर लिया. पुलिस ने इस केस में चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव का है. यहां रहने वाले भरत लाल विश्वकर्मा ने हाल ही में अपनी 3 बीघा जमीन बेचकर करीब 80 लाख रुपये कमाए थे. इस बात की जानकारी उसके पुराने दोस्त और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव को थी. अरविंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर भरत लाल के 13 साल के बेटे प्रतीक का अपहरण कर लिया और फिरौती के तौर पर 25 लाख रुपये की मांग की.
रुपयों के लालच में दोस्त के बेटे का अपहरण
पुलिस के मुताबिक, अरविंद यादव को मंझनपुर से सिराथू जाते समय गिरफ्तार किया गया. उसके पास से किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.
आरोपी अरविंद ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 अप्रैल की रात इस वारदात को अंजाम दिया था. पहले ही इस मामले में पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, गुड्डू यादव और अमित यादव को गिरफ्तार कर चुकी है. मुठभेड़ के दौरान तीनों के पैरों में गोली लगी थी.
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया
एसपी कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अरविंद ने लालच में आकर मासूम का अपहरण कराया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.