यूपी के उन्नाव जिले में आपसी विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को फंसाने के लिए ऐसा षड्यंत्र रचा जिसे सुनकर सभी दंग रह गए. पहले तो हैवान पति ने अपने दोनों बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया फिर हत्या का आरोप पत्नी पर लगा दिया. हालांकि, पुलिस की सख्ती के आगे वो टूट गया. पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मृत बच्चों की पहचान सोनाक्षी (3 वर्ष) और ऋतिक (6 महीने) के रूप में हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, बीते दिन उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र के रम्माखेड़ा गांव निवासी रोहित रैदास ने पुलिस को रो रोकर बताया था कि उसके दो मासूम बच्चों को उसकी पत्नी नेहा ने जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला है. दो बच्चों की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की. शुरुआती जांच में ही पति की पोल खुल गई. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
आपको बता दें कि रोहित रैदास ने 2021 में पश्चिमटोला निवासी नेहा से प्रेम विवाह किया था. पति रोहित शराब का लती था जिस वजह से उसका उसकी पत्नी नेहा से विवाद हुआ करता था. जानकारी के अनुसार, 2023 में नेहा रोहित को छोड़कर फर्रुखाबाद में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी. इसपर रोहित ने थाने में शिकायत की. लेकिन नेहा उसके साथ नहीं रहना चाहती थी. वह अपने मायके चली गई.
लव मैरिज, विवाद, फिर सुलह
पति रोहित के बार-बार माफी मांगने और ससुरालीजनों, परिजनों के समझाने पर 16 जनवरी 2024 को पत्नी नेहा वापस आ गई. रोहित अंडे का ठेला लगाता है. लेकिन जितना पैसा वह कमाता, सब शराब में उड़ा देता था. जिस वज़ह से आए दिन पत्नी से विवाद हुआ करता था. 12 जून को भी आरोपी पति शराब पीकर घर पंहुचा और पत्नी को मारने लगा. पत्नी ने भी चप्पलों से पति को पीटा और बच्चों को छोड़कर अपने मायके चली गई. ऐसे में पत्नी नेहा को फंसाने के लिए पति रोहित ने अपने ही दोनों बच्चों की जहर देकर हत्या कर दी और आरोप पत्नी पर लगा दिया.
पत्नी से लड़ाई में बच्चों की हत्या
रोहित ने नेहा को फंसाने के लिए पुलिस को बताया था कि सोमवार सुबह 10 बजे पत्नी ने साली निकिता के मोबाइल से उसकी चचेरी भाभी रंजीता के नंबर पर कॉल कर बच्चों से मिलने के लिए उन्हें खेत में बुलाया था. जहां उसने बच्चों को खाने में जहर देकर मार डाला और यह कहते चली गई कि 'मेरा काम हो गया.'
पुलिस ने खोली पोल, कातिल ने बताई सच्चाई
वहीं, पुलिस ने जब गहनता से इसकी जांच पड़ताल की तो हत्या की वज़ह जानकर दंग रह गई. क्योंकि, पत्नी को फंसाने के लिए पति ने ही दोनों बच्चों की हत्या की थी. मौका ए वारदात पर मिले सबूत इसकी गवाही दे रहे थे. कॉल डिटेल ने भी रोहित की पोल खोल दी थी. रोहित ने पुलिस को बताया कि उसने बीज भंडार से कीटनाशक दवा खरीदी फिर उसे कोल्डड्रिंक में मिलाया. इसे बच्चों को दिया और खुद भी पिया. लेकिन बच्चे मर गए और वो बच गया. पत्नी को फंसाने के लिए एक नोट भी लिख रखा था.