उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बरेली में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में दो सगे भाइयों देव सिंह और रवि सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में से एक भाई बरेली में इतिहास का अध्यापक है, जबकि दूसरा साइबर कैफे चलाता है. दोनों मिलकर फर्जी पोर्टल के लिंक के जरिए देशभर में लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर बेचते थे. हैरानी की बात यह है कि ये काम बिना किसी दस्तावेज के किया जाता था.
फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़
महज ₹200 में जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर दिए जाते थे. लोग देश के किसी भी कोने से इनसे संपर्क कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवा लेते थे. एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि पिछले तीन सालों में इस रैकेट ने करीब 28 लाख रुपये की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से कमाई की है.
अधिकारियों को शक है कि अब तक 14 हजार से ज्यादा फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं. एसटीएफ ने रवि सिंह और देव सिंह को बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं.
पुलिस ने दो सगे भइयों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ का कहना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े से न सिर्फ सरकारी व्यवस्था को नुकसान होता है, बल्कि आपराधिक तत्व भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.