scorecardresearch
 

एलन मस्क भी करेंगे राम मंदिर के दर्शन? अयोध्या पहुंचे अरबपति के पिता एरोल ने दिया ये जवाब

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क और बहन एलेक्जेंड्रा मस्क अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में न सिर्फ राम मंदिर की भव्यता की तारीफ की, बल्कि यह भी संकेत दिया कि जल्द ही एलन मस्क खुद भारत और अयोध्या आ सकते हैं

Advertisement
X
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए एलन मस्क का परिवार पहुंचा है. एलन मस्क के पिता एरोल मस्क और बहन एलेक्जेंड्रा मस्क ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में न सिर्फ राम मंदिर की भव्यता की तारीफ की, बल्कि यह भी संकेत दिया कि जल्द ही एलन मस्क खुद भारत और अयोध्या आ सकते हैं.

इस दौरान एरोल मस्क ने कहा कि राम मंदिर दुनिया की सबसे सुंदर चीजों में से एक है. अयोध्या में उनका अनुभव बहुत शानदार रहा. उन्होंने कहा, “राम मंदिर अद्भुत है. यह उन सबसे खूबसूरत चीजों में से एक है जो मैंने आज तक देखी हैं. हनुमान जी एक महत्वपूर्ण देवता हैं और लोगों के जीवन का हिस्सा हैं.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या एलन मस्क भी भारत या अयोध्या आएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “हां, एलन मस्क भारत आएंगे. कब आएंगे, इसके लिए मुझे उनसे पूछना पड़ेगा.”

वहीं एल्न मस्क की बहन एलेक्जेंड्रा ने कहा कि अयोध्या एक बहुत ही आध्यात्मिक स्थान है. उन्होंने भी अयोध्या यात्रा को एक अद्भुत अनुभव बताया. एलेक्जेंड्रा ने कहा, “यह एक अविश्वसनीय स्थान है. मुझे लगता है कि इस जगह का बहुत गहरा आध्यात्मिक महत्व है. मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि एलन मस्क भी यहां आएंगे.”

Advertisement

मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा भी मस्क परिवार के साथ मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 79 साल की उम्र में भी मस्क के पिता का जोश हाई है. वे भगवान राम के दर्शन करना चाहते थे और हनुमान जी की लीलाओं के बारे में सुना था. 79 साल की उम्र में भी उनका उत्साह देखते ही बनता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement