scorecardresearch
 

नशे की हालत में गाली दे रहा था पिता, गुस्साए बेटे ने पीठ में घोंप दिया खंजर

उत्तर प्रदेश के देवरिया में नशे की हालत में गाली देने व मारपीट करने वाले पिता पर खंजर से बेटे ने हमला कर दिया और खंजर पीठ में घुस गया. खंजर इस कदर अंदर घुसा कि शहर के डॉक्टरों ने निकालने से जवाब दे दिया. जिसके बाद उसे किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर खंजर निकाला.

Advertisement
X
घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी
घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

उत्तर प्रदेश के देवरिया में नशे की हालत में गाली देने व मारपीट करने वाले पिता पर खंजर से बेटे ने हमला कर दिया और खंजर पीठ में घुस गया. खंजर पीठ में इस कदर अंदर तक घुसा कि न तो उसे देवरिया महऋषि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर निकाल सकें और न ही बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के.  जिसके बाद गंभीर हालत में पीड़ित को लखनऊ ले जाया गया. जहां किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर खंजर को बाहर निकाला. फिलहाल 50 वर्षीय पीड़ित की हालत अब खतरे से बाहर है.

इस मामले में सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति जुनैद आलम को पुत्र इमरान ने खंजर घोंप दिया. जिससे खंजर पीठ में घुस गया और गोरखपुर के डॉक्टरों ने निकालने से इनकार कर दिया. जिसके बाद  पीड़ित को लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सर्जरी करके खंजर निकाला.

यह भी पढ़ें: सीने-गर्दन में तबतक खंजर घोंपा, जबतक सांसें नहीं थम नहीं गईं... ससुराल में बहन को बार-बार कॉल करने वाले युवक को भाई ने दी खौफनाक मौत

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शुरू की जांच

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर के बसियवां निवासी 50 वर्षीय जुनैद बीते रविवार की रात नशे की हालत में घर पहुंचे. इस दौरान वे घरवालों को किसी बात पर गाली देने लगे. वहीं, घरवाले जब विरोध किए तो मारपीट पर उतारू हो गए. इससे आक्रोशित दूसरे 17 वर्षीय बेटे ने कमरे में रखा खंजर निकाला और सीधा पीठ में घोंप दिया. जिससे जुनैद जमीन पर गिर पड़े. 

Advertisement

इस मामले में घायल की बड़ी बहू रवीना की तहरीर पर पुलिस ने देवर यानी घायल के दूसरे बेटे जिसकी उम्र 17 वर्ष है, के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है.  फिलहाल पुलिस अब उसे किशोर न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement