उत्तर प्रदेश के देवरिया में नशे की हालत में गाली देने व मारपीट करने वाले पिता पर खंजर से बेटे ने हमला कर दिया और खंजर पीठ में घुस गया. खंजर पीठ में इस कदर अंदर तक घुसा कि न तो उसे देवरिया महऋषि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर निकाल सकें और न ही बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के. जिसके बाद गंभीर हालत में पीड़ित को लखनऊ ले जाया गया. जहां किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर खंजर को बाहर निकाला. फिलहाल 50 वर्षीय पीड़ित की हालत अब खतरे से बाहर है.
इस मामले में सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति जुनैद आलम को पुत्र इमरान ने खंजर घोंप दिया. जिससे खंजर पीठ में घुस गया और गोरखपुर के डॉक्टरों ने निकालने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित को लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सर्जरी करके खंजर निकाला.
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शुरू की जांच
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर के बसियवां निवासी 50 वर्षीय जुनैद बीते रविवार की रात नशे की हालत में घर पहुंचे. इस दौरान वे घरवालों को किसी बात पर गाली देने लगे. वहीं, घरवाले जब विरोध किए तो मारपीट पर उतारू हो गए. इससे आक्रोशित दूसरे 17 वर्षीय बेटे ने कमरे में रखा खंजर निकाला और सीधा पीठ में घोंप दिया. जिससे जुनैद जमीन पर गिर पड़े.
इस मामले में घायल की बड़ी बहू रवीना की तहरीर पर पुलिस ने देवर यानी घायल के दूसरे बेटे जिसकी उम्र 17 वर्ष है, के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस अब उसे किशोर न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.