देशभर में दीपावली के त्योहार को मनाने की तैयारियां पूरी हैं. भगवान राम की नगरी अयोध्या भी सज चुकी है. राम मंदिर निर्माण के बाद यह पहली दिवाली है, इसे खास बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कल अयोध्या का दौरा करेंगे.
मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक योगी आदित्यनाथ अयोध्या में आठवां दीपोत्सव मनाने जा रहे हैं. इस बार भी वे भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए 30 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2:40 बजे अयोध्या पहुंचेंगे.
सीएम योगी का पूरा शेड्यूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राजकीय विमान से रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उतरेंगे, इसके बाद योगी रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी एवं झांकियों का अवलोकन करेंगे. साथ ही वे रामकथा पार्क हेलीपैड पर भरत मिलाप कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. बता दें कि राम की पैड़ी सरयू तट पर सरयू आरती में भी सीएम योगी शामिल होंगे. साथ ही अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर वहां पर फायर क्रैकर शो का अवलोकन करेंगे.
31 को करेंगे रामलला के दर्शन
इसके अगले दिन सीएम योगी हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन करेंगे. अयोध्या के अपने शेड्यूल के बाद वो दिवाली की शाम को गोरखपुर पहुंच जाएंगे.
गौरतलब है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर के लोकार्पण के बाद होने वाले पहले दीपोत्सव पर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं, 2017 से दीपोत्सव का यह आठवां आयोजन होगा. इसको लेकर अयोध्या के एसएसपी राज करण नय्यर ने विशेष तैयारी की है.
14 जोन और 40 सेक्टर्स में बंटा अयोध्या
दरअसल, दीपोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था पर अयोध्या के एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा, दीपोत्सव के लिए अयोध्या को 14 जोन और 40 सेक्टर में बांटा गया है. सभी जगह वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. कोशिश यही है कि सभी लोग अच्छे अनुभव के साथ जाएं, जो श्रद्धालु बाहर से आएंगे उनके लिए हमने अलग से व्यवस्था की है.
ड्रोन की भी ली जाएगी मदद
वहीं, राम की पैड़ी पर भी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. सीसीटीवी के जरिए जो भी सूचना मिलेगी उससे रियल टाइम एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस की ओर से ड्रोन की मदद भी ली जाएगी. बाहरी जिलों की आवाजाही बंद नहीं है, लेकिन राम की पैड़ी पर सीमित संख्या में ही लोग आ सकते हैं, जिनके पास पास है उन्हें कोई रोक नहीं है. लेकिन, डायवर्जन होगा.