scorecardresearch
 

'आजमगढ़ ने जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया, वो न यूनिवर्सिटी दे सके न एक्सप्रेस-वे...' CM योगी का सपा पर हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी और उसके नेतृत्व पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि जब आजमगढ़ ने उन्हें मुख्यमंत्री और सांसद दिया, तब वे न विश्वविद्यालय बना पाए, न एक्सप्रेसवे. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी की पुरानी सरकार पर भ्रष्टाचार, अंडरवर्ल्ड से संबंध और विकास के नाम पर दिखावा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement
X
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Screengrab)
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Screengrab)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण कार्यक्रम में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि इस आजमगढ़ ने जब उन्हें सांसद और मुख्यमंत्री बनाया, तब वे न विश्वविद्यालय बना पाए, न ही एक्सप्रेस-वे.

सीएम योगी ने आगे कहा कि हमने एक गैर-सैफई वासी को सांसद बनाया और आज इस जिले को विकास की असली रफ्तार मिल रही है. उन्होंने एक्सप्रेस-वे निर्माण में समाजवादी पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2016 में वे 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना बना रहे थे और उसका टेंडर भी जारी कर दिया था. उस योजना में लूट और डकैती की पूरी व्यवस्था थी.

यहां देखें Video

सीएम योगी यहीं नहीं रुके. उन्होंने समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं पर मुंबई की कुख्यात D कंपनी से सांठगांठ और अंडरवर्ल्ड से पार्टनरशिप का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज जो खुद को ईमानदार बताते हैं, वही लोग कभी अंडरवर्ल्ड के साथ खड़े होते थे. ये वही लोग हैं, जिन्होंने यूपी को अपराध और अराजकता की आग में झोंक दिया था.

Advertisement

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से आजमगढ़ को नई पहचान

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल को नई औद्योगिक और आर्थिक दिशा देगा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ को अब बाहुबलियों की नहीं, विकास की पहचान मिलेगी. हम यहां विश्वविद्यालय भी बना रहे हैं और एक्सप्रेस-वे भी तैयार कर चुके हैं. सीएम योगी ने आजमगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले आपके जनप्रतिनिधि सिर्फ वादे करते थे, अब आपके पास काम करने वाला प्रतिनिधि है.

उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेस-वे प्रदेश बन रहा है

CM योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से बढ़कर एक्सप्रेस-वे प्रदेश बन रहा है. 8 वर्ष पर पहले उत्तर प्रदेश के युवा और नागरिकों के सामने पहचान का संकट था. सरकारों ने आजमगढ़ के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया था. आज आजमगढ़ अदम्य साहस का गढ़ बन गया है. प्रगति होगी तो समृद्धि होगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से इस आजमगढ़ मऊ के लोग सुबह लखनऊ जाकर काम निपटाकर वापस आ जाते हैं.

साल 2017 में जब हम आए तो उत्तर-प्रदेश में डेढ़ एक्सप्रेस-वे थे. अब पटना से लेकर लखनऊ, लखनऊ से दिल्ली की कनेक्टिविटी तैयार हो रही है. दिल्ली मेरठ के बीच 12 लेन का एक्सप्रेस-वे बन चुका है. अब 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ तक आवागमन होता है. मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: 'कभी यहां श्रद्धालुओं पर गोलियां चलती थीं, आज पुष्पवर्षा होती है', अयोध्या में बोले CM योगी आदित्यनाथ

Advertisement

वहीं 6 एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर को इतना मजबूत कर देंगे कि प्रदेश को समृद्ध होने से कोई रोक नहीं सकेगा. साल 2017 के पहले पता ही नहीं चलता था कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं. आज इन्हीं एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर बनाए जा रहे हैं. उद्योग यहीं लगेंगे. युवाओं को रोजगार यहीं मिलेगा. 

जाति के नाम पर बांटने वाले लोग वही हैं. जब सत्ता में थे तो ये अपने परिवार की बात करते थे, आज 60 हजार सिपाही भर्ती में इसी आजमगढ़ के युवा भर्ती हुए हैं. किसी का जाति मत मजहब नहीं पूछा गया. कोई सिफारिश नहीं हुई. साल 2017 के पहले यही भर्ती होती तो चाचा भतीजा झोला लेकर निकल पड़ते. यही है सबका साथ सबका विकास. उत्तर प्रदेश ने विरासत और विकास का समन्वय स्थापित किया. महाकुंभ, काशी विश्वनाथ धाम, चित्रकूट धाम, विंध्यवासिनी धाम का विकास भी हुआ, अब मथुरा के विकास की बारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement