उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की गई बर्बरता का जिक्र करते हुए कहा कि इसका करारा जवाब भारत की सेनाओं ने दिया है.
CM योगी ने कहा कि आज पाकिस्तान दुनिया के सामने कराहता नजर आ रहा है. उसकी बेशर्मी अभी भी खत्म नहीं हुई है. आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी आर्मी के शामिल होने से वह खुद ही दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज जब भारत की सेनाएं निर्णायक कार्यवाही कर रही हैं, तो हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह उनका मनोबल बढ़ाए.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी, लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एकजुट होकर कार्य करना है. भारत हर हाल में विजयी रहा है और आगे भी रहेगा. सेना के जवानों और अधिकारियों के साथ पूरा देश कदम से कदम मिलाकर चलेगा.
यह भी पढ़ें: पल-पल की खबर लेते रहे, जरूरी निर्देश देते रहे PM मोदी... उधर सेना करती रही पाकिस्तान पर विध्वंसक प्रहार
सीएम योगी ने महाराणा प्रताप के साहस और स्वाभिमान को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि आज भारत की सेनाएं उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए देश की सीमाओं की रक्षा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने वीरों का सम्मान करना है और उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना है.
पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए संघर्ष करता दिखाई देगा: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे वीर योद्धाओं को नमन करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरते हुए कहा कि उसने इतनी बड़ी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने वजूद के लिए संघर्ष करता दिखाई देगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादी चेहरा अब दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है.
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई बर्बरता के बाद हर भारतवासी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.