संभल के चंदौसी कोतवाली इलाके में सड़क निर्माण में बाधा बन रहे कब्रिस्तान के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
प्रशासन ने बताया कि बीती रात भारी पुलिस बल और सिटी मजिस्ट्रेट (सीओ) अनुज चौधरी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विनय मिश्रा के नेतृत्व में जारई गेट पर रेलवे क्रॉसिंग के पार कब्रिस्तान की अवैध रूप से बढ़ाई गई बाउंड्री और सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.
प्रशासन ने बताया कि कुछ महीने पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कब्रिस्तान की बाउंड्री जो एक तरफ 10 मीटर और दूसरी तरफ 6 मीटर तक अवैध रूप से बढ़ाई गई थी, को हटाने की अपील की थी. उस वक्त स्थानीय लोगों ने बाउंड्री को स्वयं हटा लिया था, लेकिन सड़क निर्माण में बाधक कुछ कब्रों को हटाने की अपील पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
'10 मीटर बढ़ी हुई थी बाउंड्री'
एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया, 'कुछ महीने पहले जब अतिक्रमण अभियान चलाया गया था तो कब्रिस्तान की बाउंड्री 10 मीटर बढ़ी हुई मिली थी, जिसको लोगों ने खुद ही हटाया भी था. उसी दौरान लोगों से सड़क चौड़ीकरण के लिए बाधक बनने वाली कब्र को भी हटाने के लिए अपील की गई थी, लेकिन वह कब्र नहीं हट पाईं थी. अब इस सड़क का निर्माण नगर पालिका क्षेत्र में किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण के लिए जो अवरोध उस दौरान रह गया था. उसी अवरोध को हटाया जा रहा है.'
उन्होंने आगे कहा कि कब्रिस्तान की बाउंड्री एक तरफ 10 मीटर बढ़ी हुई थी और दूसरी तरफ 6 मीटर तक बढ़ी हुई थी लेकिन उसको पहले हटा दिया गया था और अब कब्र को बराबर करके सड़क के निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
प्रशासन ने दी चेतावनी
इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल और रैपिड रिस्पांस फोर्स (RRF) व PAC को तैनात किया गया था. प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
संभल में अतिक्रमण पर एक्शन जारी
बता दें कि संभल में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान पिछले कई महीनों से जारी है. इससे पहले भी चंदौसी के विभिन्न इलाकों में अवैध दुकानों, निर्माणों और अन्य संरचनाओं को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है. जिला प्रशासन और नगर पालिका ने स्पष्ट किया है कि जब तक शहर पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता, ये अभियान जारी रहेगा.