scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: टॉयलेट में ब्लास्ट से युवक झुलसा, परिवार ने कहा- मीथेन गैस की वजह से हादसा

ग्रेटर नोएडा में एक घर के टॉयलेट में हुए ब्लास्ट से 20 साल का युवक गंभीर रूप से झुलस गया. दरअसल 12वीं में पढ़ने वाला आशु अपने घर के वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग कर रहा था. टॉयलेट फ्लश करते ही अचानक विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिससे आशु के चेहरे, हाथों और पैरों पर गंभीर जलन हुई. आशु को 35 से 40 प्रतिशत चोटें आई हैं. धमाका सीवर लाइन में मीथेन गैस के अत्यधिक दबाव के कारण हुआ.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक घर के टॉयलेट में हुए ब्लास्ट से 20 साल का युवक गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने दावा किया है कि यह हादसा सीवर लाइन में मीथेन गैस के जमाव के कारण हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 3 मई को उस समय हुई थी जब 12वीं में पढ़ने वाला आशु अपने घर के वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग कर रहा था. टॉयलेट फ्लश करते ही अचानक विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिससे आशु के चेहरे, हाथों और पैरों पर गंभीर जलन हुई.

पीड़ित के पिता सुनील प्रधान ने बताया कि घटना के समय आशु किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग नहीं कर रहा था और विस्फोट बेहद तेज और अप्रत्याशित था. उन्होंने कहा कि यह धमाका सीवर लाइन में मीथेन गैस के अत्यधिक दबाव के कारण हुआ.

आशु को 35 से 40 प्रतिशत चोटें आई हैं और उसका इलाज गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) में चल रहा है. परिवार का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्राधिकरण के अधिकारी घर आए और जांच पूरी करने के लिए 10 दिन का समय मांगा है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में मीथेन गैस को बाहर निकालने के लिए पूर्व में जो पाइप लगाए गए थे, वो अब काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने जल्द से जल्द सीवर लाइन की मरम्मत और वेंट पाइपों की स्थापना की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं टाली जा सकें.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement