उत्तर प्रदेश के भदोही में एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक ने 22 वर्षीय नर्स के साथ छेड़छाड़ की. साथ ही एंबुलेंस चालक ने महिला की पिटाई भी की. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि चालक रोहित उर्फ मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल अभी वह फरार है. 5 जून को नर्स कॉल पर थी, तभी रोहित उसके पास आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
नर्स ने जब विरोध किया, तो उसने उसके बाल पकड़ लिए और उसे पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे जमीन पर गिरा दिया. आरोपी ने नर्स के कपड़ों के अंदर हाथ डालकर अश्लील हरकतें भी की. एसएचओ ने बताया कि नर्स की चीख सुनकर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और अन्य लोग आए और उसे बचाया. हालांकि, इसके बाद रोहित भाग गया.
यह भी पढ़ें: UP: चंदौली के अस्पताल में भर्ती महिला से छेड़खानी, वार्ड ब्वॉय पर आरोप
आरोपी की गिरफ्तारी की तलाश में जुटी पुलिस
एसएचओ ने बताया कि रोहित नियमित रूप से मरीजों को लेकर अस्पताल में आता है. फिलहाल रोहित को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 76 (महिला के कपड़े उतारने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार नर्स और आरोपी दोनों ही दलित समुदाय से हैं. वहीं, इस घटना के बाद से नर्स के परिजनों में विरोध है और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.