उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में रेलवे ट्रैक पार करते समय दो लड़के मोबाइल फोन में व्यस्त थे, उसी दौरान रेल इंजन (Locomotive) की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना इज्जतनगर स्टेशन के पास हुई. दोनों बच्चे 14 और 11 साल के थे और ट्रैक पार करते समय मोबाइल फोन में खोए हुए थे. इज्जतनगर थाना प्रभारी (SHO) विजयेंद्र सिंह के मुताबिक, दोनों बच्चे 14 वर्षीय आदित्य और 11 वर्षीय पंकज अपने घर से बाहर बाल कटवाने गए थे.
यह भी पढ़ें: मोबाइल में व्यस्त साले को बचाने के लिए जीजा ने लगाई छलांग, ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत!
आदित्य ने ईयरफोन लगा रखा था और म्यूजिक सुन रहा था, जबकि पंकज मोबाइल फोन पर व्यस्त था, तभी एक ट्रेन इंजन जो काठगोदाम से इज्जतनगर स्टेशन की ओर आ रहा था, आ गया. रेलवे ट्रैक पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों को देखा तो आवाज भी लगाई.
इंजन ड्राइवर ने भी बार-बार हॉर्न बजाया, लेकिन दोनों बच्चे मोबाइल में इतने खोए हुए थे कि उन्होंने किसी भी चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया. नतीजा यह हुआ कि दोनों ट्रेन इंजन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक की लहर है.