उत्तर प्रदेश के बरेली में हाफिजगंज क्षेत्र में एक युवक ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर धोखे से निकाह कर लिया. इसके बाद महिला से दहेज की मांग करने लगा. हालांकि, जब महिला को उसके फर्जीवाड़े का पता चला तो उसने परिजनों को पूरी बात बताई. जिसके बाद दुल्हन और उसके भाई-बहनों ने जब छानबीन की तो पता चला कि आरोपी ने फर्जी इंस्पेक्टर बनकर शादी की थी. जिसके बाद युवती की ओर से हाफिजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
गांव में खुद को बताया था इंस्पेक्टर
बताया जा रहा है कि थाना हाफिजगंज क्षेत्र निवासी शहजाद अहमद नाम के युवक ने गांव में खुद को जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर बताकर लोगों पर काफी रौब दिखाया. साथ ही वह वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करता था. खुद को इंस्पेक्टर बताकर उसने एक लड़की से शादी करने के लिए रिश्ता भेजा. हालांकि, लड़की के पिता ने जब उसकी नौकरी की पुष्टि करने से मना किया तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ गांव में समाज के प्रमुख लोगों को भेजकर रिश्ता तय कराया. जिसके बाद निकाह तय हो गया.
यह भी पढ़ें: फर्जी IPS अधिकारी बनकर पुलिस एस्कॉर्ट मांगने वाला युवक गिरफ्तार
दबाव में हुआ था निकाह
युवती ने पुलिस को बताया है कि रिश्तेदारों के दबाव में आकर पिता ने 18 दिसंबर 2024 को निकाह के लिए हामी भर दी. बताया जा रहा है कि परिवार को पहले से ही शक था लेकिन निकाह के कुछ ही दिनों बाद इकरा को पता चला कि शहजाद न तो जीएसटी इंस्पेक्टर है और न ही किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत है. लोगों को धोखा देने के लिए वह खाकी वर्दी पहनकर रील बनाता था और लोगों पर रौब जमाता था. उसके पास किसी तरह की नौकरी नहीं है.
सास ने भी मांगा था दहेज
पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में इकरा ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद उसकी सास शहनाज ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी. जिसके बाद इकरा के पिता उसे वापस लेने ससुराल पहुंचे तो उन्हें तलाक की धमकी देकर भगा दिया गया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.