उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां फतेहगंज थाना क्षेत्र के एक मदरसे में महिला शिक्षक के साथ दुष्कर्म की घटना ने समाज को झकझोर दिया है.
पीड़िता हाल ही में मदरसे में शिक्षिका के रूप में नियुक्त हुई थी. पीड़िता के परिवार के अनुसार, मदरसे के संचालक जुबैर ने शुक्रवार को अवकाश के दिन महिला को काम के बहाने मदरसे बुलाया. वहां उसने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. जुबैर की उम्र 26 साल है.
लड़की को खोजते मदरसा पहुंचे परिजन
जब महिला देर रात तक घर नहीं लौटी तो उसके पिता चिंतित होकर उसे ढूंढते हुए मदरसे पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी बेटी को बेहोशी की हालत में पाया. तत्काल उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने यौन शोषण की पुष्टि की. हालांकि अब पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई गई है और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
शनिवार को पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 328 (जहर देकर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया.
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी जुबैर को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं. मंगलवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.