उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक मदरसा संचालक ने अपनी ही शिक्षिका के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी जुबेर फरार हो गया था. पुलिस ने उसे नखासा बाजार के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी जुबेर ने बीते दिनों मदरसे में काम के बहाने एक शिक्षिका को बुलाया था. इसके बाद उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब शिक्षिका देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे खोजते हुए मदरसे पहुंचे. वहां शिक्षिका बेहोशी की हालत में मिली और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे.
मदरसा संचालक ने शिक्षिका के साथ किया दुष्कर्म
परिजनों ने फतेहगंज पश्चिमी थाना पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. काफी समय से फरार चल रहे जुबेर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर जुबेर को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी की पिटाई होती दिख रही है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की है और जांच अभी जारी है.