पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में मोहम्मद इरशाद नाम के युवक ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक धमकी भरा वीडियो शेयर कर दिया. अपने वीडियो में उसने पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखाया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क उठा. उनकी ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस से शिकायत की गई, जिस पर बरेली के थाना भोजीपुरा में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी की तलाश शुरू हो गई है.
दरअसल, फ़ेसबुक पर इरशाद द्वारा 35 सेकंड का एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें कहा जा रहा है कि 'शायद आपने दुनिया की तारीख पढ़ी नहीं. याद रखना, हम तुम्हारा मुकाबला करेंगे, तुम्हें मुकाबला करके दिखाएंगे. यहां कोई भी मौत से नहीं डरता है. तो अगर आपने यह गलतफहमी पाल ली है कि मैं पाकिस्तान के ऊपर कोई एक्शन लेकर अपने हिंदू बेस को ऊपर लेकर जाऊंगा, तो मोदी इस गलतफहमी में ना रहना.'
इस पूरे मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हिमांशु पटेल ने एक्स पर बरेली पुलिस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एडीजी बरेली रेंज, डीजीपी उत्तर प्रदेश, आईजी रेंज को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने के बाद बरेली पुलिस ने तुरंत ही मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
मामले में पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति के द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों का वीडियो पोस्ट किया गया है. उस वीडियो की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया- मोहम्मद इरशाद पुत्र नन्हा, जो कि वार्ड नंबर 4, थाना भोजीपुरा का निवासी है. फिलहाल, उक्त वीडियो के संबंध में सुसंगत धारा में अभियुक्त पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. किसी को माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा.