उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को हिरासत में लिया है. ये महिला अवैध रूप से यहां रह रही थी, जिसकी पहचान असमुल खान (27) के रूप में हुई है. असमुल टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी. बाद में उसने एक स्थानीय व्यक्ति से शादी कर ली थी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुफिया ब्यूरो और अन्य जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है. सलमान नामक एक स्थानीय व्यक्ति, जो वर्तमान में दुबई में है, वहां उसने एक बांग्लादेशी नागरिक से दोस्ती की थी. उस बांग्लादेशी ने बाद में अपनी बहन असमुल की शादी सलमान से तय कर दी थी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दो साल पहले सलमान ने बांग्लादेश में असमुल से शादी की और उसे टूरिस्ट वीजा पर भारत ले आया. कथित तौर पर इस जोड़े ने 29 अगस्त, 2023 को भारत में फिर से अपनी शादी की. हालांकि, असमुल का वीजा जनवरी 2024 में समाप्त हो गया था. वीजा समाप्ति के बावजूद, असमुल गांव में रहती रही और इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया.
12 जनवरी, 2025 को सलमान काम के लिए दुबई लौट गया और असमुल को उसकी सास के पास छोड़ दिया. असमुल की बांग्लादेशी पहचान तब उजागर हुई जब उसकी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया के दौरान उसके आधार विवरण मांगे गए. अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद सर्किल ऑफिसर जगतराम कन्नौजिया के नेतृत्व में पुलिस गांव पहुंची और असमुल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ जिसके बाद आईबी और खुफिया इकाइयां आगे की जांच के लिए पहुंचीं. पुलिस ने बताया कि असमुल बांग्लादेश के कोमिला जिले की रहने वाली है. सीओ ने बताया कि इस बीच बांग्लादेशी दूतावास को भी इसकी जानकारी दे दी गई है और राजनयिक निर्देशों के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.