यूपी के बांदा में पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो चुटकी में एटीएम काटकर पैसे लूटकर फरार हो जाते थे. इनके कब्जे से तमंचा, कैश और काटने के उपकरण बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने बीते दिनों एक एटीएम काटकर एक करोड़ 38 रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. एसपी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
दरअसल, बांदा की पैलानी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नरी गांव के पास संदिग्ध हालत में बैठे हैं और किसी घटना के लिए साजिश रच रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. आरोपियों ने बताया कि वे गिरोह बनाकर कानपुर सहित आसपास के जिलों में एटीएम मशीन को काटकर पैसा चोरी करते थे. आज पैलानी क्षेत्र के एक बैंक के एटीएम से पैसा लूटने के लिए योजना बना रहे थे. इसके अलावा बीते दिनों कानपुर के एक एटीएम से एक करोड़ 38 लाख रुपये चोरी किया था.
यह भी पढ़ें: रुड़की में गैस कटर से एटीएम काटकर बदमाशों ने लूटे लाखों रुपये, CCTV में वारदात कैद
पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं. इनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, 13 हजार रुपये कैश, चार पहिया गाड़ी और भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस सभी आरोपियों की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी हुई है.
बांदा के ASP शिवराज ने कहा कि पैलानी थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से उपकरणों के माध्यम से पैसा चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. बीते दिनों इन्होंने एक बैंक के एटीएम से एक करोड़ 38 लाख रुपये चोरी किए थे. इस मामले में कुछ लोग वांछित थे. ये अन्य घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. इनके कब्जे से तमंचे, नकदी, उपकरण बरामद किए गए हैं. इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.