scorecardresearch
 

UP: बलिया में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 2 लोगों की मौत

बलिया में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि कार पेड़ से टकराने के बाद पलट गई. वहीं, कार में सवार सभी शराब के नशे में थे.

Advertisement
X
बलिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत. (Photo: Representational )
बलिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत. (Photo: Representational )

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक तेज़ रफ़्तार कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

शराब के नशे में थे कार सवार

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर दिवाकरपुर गांव के पास हुई. कार में 5 लोग सवार थे और सभी ने शराब पी रखी थी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में जयपुर जैसा एक्सीडेंट... ट्रक ने एक के बाद एक कई कारों को उड़ाया, देखें वीडियो

थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल कुमार (21) और सत्यम (22) के रूप में हुई है. गंभीर हालत में घायल हुए दो लोगों को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के अनुसार वाहन में सवार सभी पांच लोग कथित तौर पर शराब के नशे में थे. एसएचओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नशे में था डंपर का ड्राइवर, 300 मीटर तक जो मिला उसे रौंदता गया... जयपुर एक्सीडेंट में अब तक 19 की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार की स्पीड काफी तेज थी. साथ ही कार में सवार सभी लोगों ने शराब भी थी. पेड़ में टकराने के बाद कार कुछ दूर गई और पलट गई. जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement