यूपी के बागपत जिले में ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है, जहां दूसरी जाति के प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती की घरवालों ने गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. हत्या का आरोप मृतक युवती के मां-बाप, भाई व फुफेरी बहन पर लगा है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं, मृतका के प्रेमी ने अब खुद की जान को खतरा बताया है. उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
दरअसल, पूरा मामला बागपत के बड़ौत कोतवाली के एक गांव का है. यहां शिवानी और अंकित के बीच कब दोस्ती इश्क में बदल गई, किसी को खबर नहीं लगी. जब घरवालों को पता चला तो दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते की बात रखी. बोले- "हमें शादी करनी है, अपनी मर्जी से जीना है." पर अफसोस... गांव, समाज, जाति-बिरादरी के ठेकेदारों को ये प्यार हजम नहीं हुआ.
आखिर में शिवानी के घरवालों ने ही उसकी सांसें छीन लीं. आधी रात को जब सब सो रहे थे तभी पिता और बाकी परिवार जन ने गला दबाकर शिवानी को मार डाला. इतना ही नहीं उसी रात उसकी चिता भी जला दी गई और अस्थियां व राख को यमुना नदी में बहा दिया गया.
इस पूरी साजिश की खबर प्रेमी अंकित तक पहुंची तो वह घबरा गया. डरते-डरते उसने डायल 112 पुलिस को फोन पर सारी सच्चाई बताई. अंकित ने बताया कि उन्होंने मेरी शिवानी को मार डाला है... और अब मेरे परिवार की और मेरी जान भी खतरे में है.
प्रेमी अंकित ने बताया कि मरने से पहले शिवानी ने एक पत्र लिखा था और अपनी जान को खतरा बताया था, जिसमें उसने पिता-भाई सहित कई लोगो का जिक्र किया था. अंकित के मुताबिक, शिवानी और उसके बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था, लेकिन वो कश्यप और मैं प्रजापति बिरादरी से हूं, इसलिए शिवानी के घरवाले हमारे रिश्ते के खिलाफ थे. मगर शिवानी मेरे साथ ही रहना चाहती थी.
बकौल, अंकित कुमार- मैं पड़ोस की शिवानी से प्यार करता था. हम शादी करना चाहते थे. उसके परिवार वालों को पता चल गया और उन्होंने उसे मारकर जला दिया. अब मेरी जान भी खतरे में है.
बुधवार की सुबह शिवानी का मोबाइल फोन बंद मिलने पर अंकित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने गांव जाकर जांच पड़ताल की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतका के पिता और मां से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या कर शव जलाने की जानकारी दी.
फिलहाल, इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि इस हत्याकांड में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. इलाके में शांति-व्यवस्था कायम है.