आजमगढ़ जिले के बरदह थाना अंतर्गत वर्रा गांव में 6 जून को बारात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसा में बदल गया. ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने न सिर्फ पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया बल्कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया.
इस घटना में बरदह थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी को सिर में गंभीर चोट और हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है. वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ग्रामीणों की भीड़ थाना प्रभारी पर बेरहमी से हमला कर रही है.
भीड़ ने थाना प्रभारी पर किया हमला
एसएसपी आजमगढ़ हेमराज मीणा ने बताया कि अब तक इस मामले में 35 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
विवाद उस समय भड़का जब जौनपुर जिले से इनोवा वाहन में आ रहे बारातियों पर गांव के दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.
35 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सीओ लालगंज भूपेश पांडेय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. एसएसपी ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है और दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है.