scorecardresearch
 

अयोध्या नगर निगम का बड़ा फैसला... 'राम पथ' के 14 KM के क्षेत्र में मांस और शराब की बिक्री बैन, बीड़ी-सिगरेट पर भी पाबंदी

अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री लंबे समय से बंद है. नए पारित प्रस्ताव का उद्देश्य फैजाबाद शहर के क्षेत्रों को शामिल करते हुए पूरे राम पथ पर प्रतिबंध लगाना है. अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा की है. 

Advertisement
X
अयोध्या के राम मंदिर एरिया में उमड़ी भीड़
अयोध्या के राम मंदिर एरिया में उमड़ी भीड़

अयोध्या नगर निगम ने अयोध्या और फैजाबाद शहरों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग राम पथ के 14 किलोमीटर के हिस्से में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. यह प्रतिबंध पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और इनरवियर के विज्ञापन पर भी लागू होगा. राम पथ पर ही श्रीराम मंदिर स्थित है. 

Advertisement

आपको बता दें कि अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री लंबे समय से बंद है. नए पारित प्रस्ताव का उद्देश्य फैजाबाद शहर के क्षेत्रों को शामिल करते हुए पूरे राम पथ पर प्रतिबंध लगाना है. अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा की है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मेयर ने कहा, "अयोध्या नगर निगम की कार्यकारी समिति, जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर और 12 पार्षद शामिल हैं, ने शहर की धार्मिक भावना को बनाए रखने के लिए इस प्रतिबंध को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया है." कार्यकारी समिति में केवल एक मुस्लिम पार्षद सुल्तान अंसारी शामिल हैं, जो बीजेपी से हैं. 

मालूम हो कि अयोध्या में सरयू तट से शुरू होने वाला राम पथ का पांच किलोमीटर लंबा हिस्सा फैजाबाद शहर में आता है और वर्तमान में इस हिस्से में मांस और शराब बेचने वाली कई दुकानें हैं. इस प्रतिबंध के कार्यान्वयन के विवरण और समयसीमा की घोषणा नगर निगम द्वारा जल्द ही की जाएगी. 

Advertisement

उधर अयोध्या नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ऐतिहासिक बजट पारित किया गया. अनुमानित 7 अरब 56 करोड़ 61 लाख 27 हजार रुपये की आय के मुकाबले 7 अरब 42 करोड़ 55 लाख 96 हजार रुपये के व्यय का प्रावधान करते हुए निगम ने 14 करोड़ रुपए का लाभ दर्शाया है, जो शहर के विकास और वित्तीय अनुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement