उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली इलाके स्थित बीएचईएल यूनिट में मंगलवार को एक दुखद हादसे में ट्रक ड्राइवर की जान चली गई. पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब लोहे की शीट लोडिंग के दौरान हाइड्रा मशीन से फिसल कर ड्राइवर पर गिर गई.
मृतक की पहचान 34 वर्षीय प्रह्लाद यादव के रूप में हुई है, जो आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के रहने वाले थे. वो बीएचईएल, कमरौली में ट्रक पर लोहे की शीट लोड करवा रहे थे. उसी दौरान हाइड्रा मशीन से उठाई जा रही एक शीट अचानक उनके ऊपर गिर गई.
शीट लोडिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर पर गिरी
शीट के नीचे दबने से उन्हें गंभीर चोटें आईं. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जगदीशपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) धीरेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस हादसे के बाद बीएचईएल यूनिट में कुछ देर के लिए काम रुक गया. मजदूरों और कर्मचारियों में दुख और चिंता का माहौल देखने को मिला.