scorecardresearch
 

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर किए तीखे हमले, बुनकरों से लेकर विमान हादसे तक कई मुद्दे उठाए

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा जातीय जनगणना के पक्ष में है और पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी कर रही है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे AI और तकनीक का इस्तेमाल कर बूथ मैनेजमेंट में धांधली कर रहे हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को जोरशोर से उठाया. अखिलेश यादव ने शुरुआत में नेता अनीश मंसूरी और पीडीए से जुड़े लोगों का स्वागत करते हुए पसमांदा समाज का आभार जताया और उन्हें आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया.

बुनकरों की समस्याएं उठाईं
अखिलेश यादव ने बुनकर समाज की बदहाली पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बिचौलियों के कारण बुनकरों की कमाई का बड़ा हिस्सा बाहर चला जाता है. उन्हें न तो पूंजी मिल रही है और न ही बाजार में समय पर जानकारी. इसके अलावा आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षण की कमी के कारण वे पिछड़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में ठोस योजना बनानी चाहिए और समाजवादी पार्टी आने वाले मेनिफेस्टो में इसे शामिल करेगी.

विमान हादसा और एअर इंडिया पर सवाल
हालिया अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इतने बड़े हादसे के बाद किसी का इस्तीफा नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि निजीकरण की वजह से घटनाएं बढ़ी हैं और अब सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है.

स्वास्थ्य और शिक्षा की हालत पर सवाल
सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में प्राइमरी शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है, गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है. इंटर कॉलेजों की जमीनों पर भाजपा नेताओं की नजर है. साथ ही, सरकारी टैबलेट खराब हैं और छात्रों द्वारा उन्हें बेचने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement

कानून व्यवस्था और भाजपा पर हमले
कानपुर, कौशांबी और बदायूं की घटनाओं का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही बेलगाम हो गई है. डिप्टी सीएम न्याय नहीं होने दे रहे, एमएलसी की पिटाई हो रही है और पुलिस विपक्षी नेताओं को मिलने तक नहीं दे रही.

जातीय जनगणना और पंचायत चुनाव की बात
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा जातीय जनगणना के पक्ष में है और पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी कर रही है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे AI और तकनीक का इस्तेमाल कर बूथ मैनेजमेंट में धांधली कर रहे हैं.

योग दिवस और पर्यावरण को लेकर कटाक्ष
उन्होंने योग दिवस को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार योगा का लाइव टेलीकास्ट न करे, कहीं कोई गलत योग न हो जाए. साथ ही उन्होंने गंगा, यमुना, हिंडन जैसी नदियों की सफाई न होने पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

मीडिया में दुष्प्रचार का आरोप
अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के व्हाट्सएप ग्रुप से समाजवादी पार्टी को बदनाम करने वाले मैसेज फैलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सबका साथ चाहती है, लेकिन बदनाम करने की राजनीति हो रही है.

अंत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इंडिया गठबंधन आगामी चुनाव लड़ेगा और जनहित के मुद्दों पर जनता के सामने जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement