भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नागरिकों से संयम और जिम्मेदाराना व्यवहार करने का आह्वान किया है. उन्होंने लोगों से ऑनलाइन प्रसारित होने वाली गलत सूचनाओं या अपुष्ट खबरों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है.
बीती रात को 'एक्स' पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, "हमें अपने बहादुर सशस्त्र बलों पर गर्व है. हम सभी देश के साथ खड़े हैं." उन्होंने लोगों से शांत रहने और किसी भी अपुष्ट रिपोर्ट को फैलाने से बचने की अपील की. अखिलेश ने चेतावनी दी कि ऐसी सामग्री अशांति पैदा करने की दुश्मन की रणनीति का हिस्सा हो सकती है.
बकौल सपा मुखिया- "यह संकट का समय है, जिसमें और भी अधिक समझदारी की आवश्यकता है. मैं सभी साथी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अपुष्ट समाचार या सूचना पर विश्वास न करें या प्रसारित न करें. ऐसी अफवाहें देश के दुश्मनों द्वारा फैलाई गई झूठी बातें हो सकती हैं- उनकी साजिश या षड्यंत्र का हिस्सा हो सकती हैं. गुमराह या उकसावे में न आएं."
अपने संदेश में अखिलेश यादव ने अनिश्चित समय के दौरान व्यक्तिगत जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया.उन्होंने कहा, "अपने स्तर पर जिम्मेदारी से काम करें. शांत रहें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें. इस विपत्ति के समय में एकता दिखाएं. जय हिंद.
बता दें कि भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है. गुरुवार रात फिर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह कर दिया है. इन सबके बीच बॉर्डर एरिया में भारी तनाव में है. गोलीबारी जारी है.