scorecardresearch
 

Operation Sindoor पर अखिलेश-मायावती ने किया रिएक्ट, जानिए यूपी के दूसरे नेताओं ने क्या-क्या कहा?

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और मायावती
अखिलेश यादव और मायावती

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा शुरू किये गये 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने आज तड़के पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं. 

Advertisement

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "पराक्रमो विजयते (बहादुर विजयी होते हैं)." वहीं, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा, "पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की भारतीय सेना की 'ऑपरेशन सिंदूर' कार्रवाई शानदार और प्रशंसनीय है." जबकि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा- 'जय हिंद की सेना.'

पीओके पर भारत की एयरस्ट्राइक पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा- "प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और हम आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करेंगे. हमें अपनी फौज पर गर्व है...प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे और मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है...भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर प्रहार करके उनको ध्वस्त करने का काम किया है...मैं सबको बधाई देता हूं."

Advertisement

वहीं, यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा- "मैं देश की तरफ से भारतीय सेना और भारत का नेतृत्व कर रहे पीएम मोदी को धन्यवाद करना चाहता हूं कि भारतीय सेना ने कल पहलगाम आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया है. ये बहुत प्रशंसा का विषय है. भारत ने आज दिखा दिया कि अगर भारत के खिलाफ किसी ने साजिश रची तो हम उसको जवाब देने में समय भी नहीं लगाएंगे."

यूपी के एक और मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "हम भारतीय सेना को धन्यवाद करते हैं...सरकार जो कहती है वो करती है...दुनिया के तमाम देशों ने भारत का साथ दिया...पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले हुए हैं और उनको ध्वस्त किया गया है."

मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, "यह बदलता भारत है...मुझे अपनी भारतीय सेना पर गर्व है...मैं सभी को बधाई देता हूं." जबकि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "मैं सेना को बधाई देता हूं। हमें हमेशा अपनी सेना पर गर्व है...सेना ने मजबूती से कार्रवाई की है...मुझे लगता है कि जहां भी आतंकवाद पनप रहा है, हमें उसे खत्म करने की जरूरत है."

उधर, पहलगाम आतंकी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी की पत्नी आशान्या ने बुधवार को अपने पति की मौत का "बदला" लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया. यह प्रतिक्रिया सुरक्षा बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के बाद आई है. 

Advertisement

आशान्या ने कहा, "मैं पहलगाम आतंकी हमले में मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मंत्रियों और वायुसेना और सेना प्रमुख जनरल समेत सशस्त्र बलों के प्रमुखों को धन्यवाद देना चाहती हूं." उन्होंने कहा, "मुझे और मेरे पूरे परिवार को प्रधानमंत्री मोदी और हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया, उससे हमारा भरोसा कायम है." 

Live TV

Advertisement
Advertisement