scorecardresearch
 

Ahmedabad Plane Crash: जिस बिल्डिंग से टकराया प्लेन, उसी में बैठकर खाना खा रहा था अयोध्या का मेडिकल स्टूडेंट अक्षत, परिजनों ने बताया हाल

जैसे ही विमान हादसे की सूचना अयोध्या पहुंची, देवकाली के भीखापुर इलाके में सन्नाटा पसर गया. यहां रहने वाले अक्षत के पिता राजेश जायसवाल और अन्य परिजन रातोरात अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. फिलहाल, इकलौते बेटे की सलामती के लिए पूरा परिवार भगवान से प्रार्थना कर रहा है. 

Advertisement
X
अहमदाबाद हादसे में अयोध्या के अक्षत घायल
अहमदाबाद हादसे में अयोध्या के अक्षत घायल

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयावह प्लेन क्रैश हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना में अयोध्या के होनहार मेडिकल छात्र अक्षत जायसवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया. अक्षत अहमदाबाद के मशहूर बी.जे. मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष का छात्र है, जिसकी बिल्डिंग पर एयर इंडिया का विमान पर गिरा था.

दरअसल, 12 जून की दोपहर का वक्त था और अक्षत कॉलेज की मेस में दोस्तों संग भोजन कर रहा था. तभी आसमान से एयर इंडिया का प्लेन सीधे कॉलेज की इमारत से टकरा गया. इसके बाद तेज धमाका हुआ, चीख पुकार मच गई, अफरा-तफरी का माहौल हो गया, कुछ देर बाद अयोध्या का लाल अक्षत खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला.  

यह भी पढ़ें: 'मैं एयरपोर्ट निकल चुका हूं...', भाई को किया था आखिरी फोन, अहमदाबाद विमान हादसे में यूपी के कपल की दर्दनाक मौत

हाथ-पैर और सिर में गहरी चोटें, अस्पताल में भर्ती

अक्षत के सिर हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. जैसे ही हादसे की सूचना अयोध्या पहुंची, देवकाली के भीखापुर इलाके में सन्नाटा पसर गया. यहां रहने वाले अक्षत के पिता राजेश जायसवाल और अन्य परिजन रातोरात अहमदाबाद रवाना हो गए. इकलौते बेटे की सलामती के लिए पूरा परिवार भगवान से प्रार्थना कर रहा है. 

Advertisement

पारिवारिक रिश्ता है, जल्द स्वस्थ हो ये मेरी दुआ है: बद्री तिवारी, पड़ोसी

अक्षत के पड़ोसी बद्री तिवारी ने 'आजतक' से बात करते हुए भावुक स्वर में कहा- जो घायल हुआ है उससे मेरा पारिवारिक संबंध है. इतना होनहार बच्चा, सबका लाड़ल, भगवान से बस यही दुआ है कि अक्षत जल्दी स्वस्थ हो और फिर से हंसता-खिलखिलाता नजर आए. फिलहाल, परिवार के साथ हम सब भी उसके लिए दुआ कर रहे हैं. 

अक्षत जायसवाल का घर

मेडिकल कॉलेज कैंपसे के ऊपर क्रैश हुआ विमान

आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणीनगर इलाके में बी. जे. मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

इस फ्लाइट में 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे. क्रैश में सिर्फ एक शख्स की जान बची, बाकी 241 लोग मृत घोषित कर दिए गए हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज परिसर में मलबा गिरने से मेडिकल के चार स्टूडेंट्स और एक डॉक्टर की पत्नी की भी जान गई है. दर्जन भर से अधिक छात्र घायल भी हुए हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement