scorecardresearch
 

गाजियाबाद: जर्जर फ्लैट की बालकनी गिरने से मासूम समेत दो की मौत, अवैध निर्माण बना हादसे की वजह

गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके में जर्जर फ्लैट की बालकनी भरभराकर गिर गई जिसमें चार साल के बच्चे और उसके मामा की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालकनी का हिस्सा सीधे एक टिन शेड पर गिरा जिसके नीचे आकाश और वंश खड़े थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आकाश दिल्ली के मांडोली का निवासी था और अपने परिवार के साथ तुलसी निकेतन में किराए के फ्लैट में रह रहा था. वह एक फैक्ट्री में काम करता था.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में चार साल के बच्चे और उसके मामा की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 9 बजे हुआ जब 26 साल का आकाश और उसका भांजा वंश (4) एक किराने की दुकान के बाहर चावल खरीदने के लिए खड़े थे. 

Advertisement

इस दौरान जर्जर फ्लैट की बालकनी, जिसमें अवैध रूप से टॉयलेट बनाया गया था, भरभराकर गिर गई और दोनों उसके मलबे के नीचे दब गए. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालकनी का हिस्सा सीधे एक टिन शेड पर गिरा जिसके नीचे आकाश और वंश खड़े थे. 

मलबा गिरते ही दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आकाश दिल्ली के मांडोली का निवासी था और अपने परिवार के साथ तुलसी निकेतन में किराए के फ्लैट में रह रहा था. वह एक फैक्ट्री में काम करता था, जहां कुकर की सीटी बनाई जाती थी.

पुलिस के अनुसार, जिस फ्लैट की बालकनी गिरी वह शबाना खान नामक महिला की थी, जिसने बालकनी पर अवैध रूप से टॉयलेट बनवा रखा था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इसी अवैध निर्माण के चलते स्ट्रक्चर कमजोर हो गया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ.

Advertisement

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के एक अधिकारी ने बताया कि तुलसी निकेतन कॉलोनी लगभग 30 साल पहले बनाई गई थी और लंबे समय से जर्जर हालत में है. उन्होंने कहा कि यहां के निवासियों ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement