scorecardresearch
 

महाकुंभ भगदड़ में 30 की मौत, 60 घायल... हादसे के 16 घंटे बाद मेला प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा

महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ के बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया, 'ब्रह्म मुहूर्त से पहले देर रात एक से दो बजे की बीच मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई. और इस भीड़ के दबाव के कारण दूसरी ओर के बैरिकेट्स टूट गए. बैरिकेड्स तोड़कर दूसरी ओर पहुंचे भीड़ ने ब्रह्म मुहूर्त के स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलना शुरू कर दिया.'

Advertisement
X
महाकुंभ में मची भगदड़.
महाकुंभ में मची भगदड़.

मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें से 25 लोगों की पहचान हो गई. बाकी के बचे हुए मृतकों की पहचान के लिए जांच चल रही है. वर्तमान में 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. ये जानकारी मेला प्रशासन की ओर से घटना के 16 घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारियों ने दी है.

मेला प्रशासन की तरफ से डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया, 'आज प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मुख्य स्नान था. इसमें  ब्रह्म मुहूर्त से पहले देर रात एक से दो बजे की बीच मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई. और इस भीड़ के दबाव के कारण दूसरी ओर के बैरिकेट्स टूट गए. बैरिकेड्स तोड़कर दूसरी ओर पहुंचे भीड़ ने ब्रह्म मुहूर्त के स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलना शुरू कर दिया.' 

'25 मृतकों की हुई पहचान'

उन्होंने बताया कि इसके बाद तुरंत मेला प्रशासन ने एक मार्ग बनाकर एंबुलेंस की मदद से 90 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जिनमें से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इनमें से 25 मृतकों की शिनाख्त हो गई है. बाकी बचे पांच मृतकों की पहचान के लिए जांच की जा रही है. 

Advertisement

प्रशासन ने जारी की हेल्पलाइन

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में कई प्रदेशों के लोग शामिल हैं, जिनमें कर्नाटक के 4 और गुजरात के एक श्रद्धालु की भी पहचान की गई है. कई घायलों के उनके परिजन लेकर चले गए हैं और बाकी बचे 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में जारी है. घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी की गई है. यदि कोई व्यक्ति गायब है तो उसकी इस नंबर से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. डीआईजी ने बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था. इसके लिए पहले से ही शासन ने सख्त निर्देश दिए थे. 

क्या है हादसे की वजह

इस बारे में बोलते हुए वैभव कृष्ण ने बताया कि मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स लगे हुए हैं. भीड़ की वजह से वो बैरिकेड्स टूट गए. पीछे से आई भीड़ ने ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिसकी वजह से ये दुखद हादसा हुआ. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement