हवाई उड़ान के दौरान Air Hostage ने परेशान हो रहे लोगों को शांत करने का मजेदार तरीका अपनाया. इसका Video Social Media पर Viral है. ये मजेदार वाक्या 5 दिसंबर का है. यहां हवाई आईलैंड के कहुलुई Airport की Light Cut हो गई थी. इसके चलते उड़ान में देरी हुई, जिसके बाद Flight में बैठे Passenger परेशान नजर आने लगे. Social Media पर Viral Air hostage Video में Air Hostage को Dance करते देखा जा सकता है. इस तरीके से थोड़ी देर के लिए Air Hostage ने Passengers के Stress को कम किया.