पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. सिलसिलेवार घटनाओं के बीच पाकिस्तान ने खुद ही ये स्वीकार कर लिया है कि वह सालों से आतंकियों को पनाह देता रहा है. इसके कई सबूत खुद पाकिस्तान के नेताओं और मंत्रियों के बयानों से सामने आए हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सेल्फ गोल कर दिया था. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उनका देश पिछले तीन दशकों से आतंकवाद को पनाह देता आ रहा है. हालांकि उन्होंने इस गलती का दोष अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों पर मढ़ते हुए कहा कि यह उनकी रणनीतिक चूक थी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है. उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ख्वाजा आसिफ ये कबूलनामा अंतरराष्ट्रीय पत्रकार याल्दा हकीम को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कर बैठे. याल्दा के तीखे सवालों में वे इस कदर उलझ गए कि बातों-बातों में खुद ही पाकिस्तान की पोल खोल बैठे.
देखें वायरल वीडियो
यही नहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार याल्दा हकीम के सामने आए. इंटरव्यू नें उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में कोई आतंकी ठिकाना नहीं है. याल्डा हकीम ने उन्हें उन्हीं के रक्षा मंत्री का हालिया बयान याद दिला दिया.
पाकिस्तान की ऐसे खोली पोल
याल्दा ने कहा कि 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता यह कहकर बंद कर दी थी कि पाकिस्तान दोहरी नीति अपनाते हुए आतंकियों को शरण दे रहा है. ऐसे में जब आप कहते हैं कि पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं हैं, तो यह न सिर्फ आपके रक्षा मंत्री, बल्कि परवेज मुशर्रफ और बेनजीर भुट्टो जैसे नेताओं के पुराने बयानों के भी खिलाफ है.
देखें वायरल वीडियो
क्या है याल्डा हकीम की कहानी
इस वीडियो के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दुनिया के सामने पाकिस्तान की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई. याल्दा हकीम इस वक्त इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं. लोग उनकी बेबाक पत्रकारिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आइये जानते हैं कौन ये यल्दा हकीन जिसने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दुनिया के सामने नंगा कर दिया.
इंटरनेट और उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगालने के बाद उनके बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं. याल्दा हकीम का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. वह बचपन में अपने परिवार के साथ शरणार्थी बनकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं. वर्तमान में वे Sky News पर ‘The World with Yalda Hakim’ शो की एंकर हैं. इससे पहले वे BBC World News की प्रमुख एंकर रह चुकी हैं.
याल्दा ने गाजा, यूक्रेन, अफगानिस्तान, इराक और अफ्रीका जैसे संवेदनशील इलाकों से लाइव रिपोर्टिंग की है. उनका एक फाउंडेशन भी है—याल्डा हकीम फाउंडेशन, जिसके जरिये से वे अफगानी लड़कियों को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देती हैं.