scorecardresearch
 

परमाणु बम से तबाही के बाद अब कैसा दिखता है हिरोशिमा, व्लॉगर ने दिखाया नजारा

क्या हिरोशिमा अब अपने जख्मों से उबर चुका है? क्या वो शहर जो पलभर में राख हो गया था, आज फिर से मुस्कुराता है? हाल ही में वायरल हुए एक यूट्यूब वीडियो में ‘Travel with AK’ चैनल पर हिरोशिमा की ताज़ा झलक दिखाई गई.साफ-सुथरी सड़कें, आधुनिक इमारतें और शांत माहौल. देखकर यकीन करना मुश्किल है कि यही शहर कभी मानव इतिहास की सबसे भयावह त्रासदी का गवाह था

Advertisement
X
परमाणु बम से तबाही के बाद अब कैसा दिखता है हिरोशिमा (Image Credit-@Travel with AK)
परमाणु बम से तबाही के बाद अब कैसा दिखता है हिरोशिमा (Image Credit-@Travel with AK)

6 अगस्त 1945- मानव इतिहास का वह काला दिन, जब अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर दुनिया का पहला परमाणु बम गिराया.तीन दिन बाद नागासाकी पर दूसरा हमला हुआ. दोनों शहर लगभग पूरी तरह तबाह हो गए. पल भर में डेढ़ लाख से ज़्यादा लोग मारे गए. लेकिन इस तबाही की भयावहता यहीं नहीं रुकी. इसके जहरीले निशान आने वाले दशकों तक इंसानों को निगलते रहे. 

Advertisement

क्या हिरोशिमा अब अपने जख्मों से उबर चुका है? क्या वो शहर जो पलभर में राख हो गया था, आज फिर से मुस्कुराता है? हाल ही में वायरल हुए एक यूट्यूब वीडियो में ‘Travel with AK’ चैनल पर हिरोशिमा की ताज़ा झलक दिखाई गई.साफ-सुथरी सड़कें, आधुनिक इमारतें और शांत माहौल. देखकर यकीन करना मुश्किल है कि यही शहर कभी मानव इतिहास की सबसे भयावह त्रासदी का गवाह था.

ये शहर अपनी राख से दोबारा खड़ा हो गया

जापान का ये शहर आज न केवल दोबारा बस चुका है, बल्कि देश के सबसे खूबसूरत और विकसित शहरों में गिना जाता है. लेकिन इसकी दीवारें, संग्रहालय और स्मारक आज भी ये याद दिलाते हैं कि परमाणु युद्ध की तबाही को कभी दोहराया नहीं जाना चाहिए।. हिरोशिमा आज जख्म भी है, और जिंदा मिसाल भी कि इंसानी सभ्यता राख से भी फिर से उठ सकती है.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

जापान के ये शहर आज न सिर्फ फिर से बस चुके हैं, बल्कि देश के विकसित और खूबसूरत शहरों में गिने जाते हैं. लेकिन इनकी सड़कें, दीवारें, और म्यूजियम आज भी दुनिया को याद दिलाते हैं कि तबाही का वो मंजर दोहराया नहीं जाना चाहिए.

6 और 9 अगस्त 1945 को क्या हुआ था?

दूसरे विश्व युद्ध के निर्णायक समय में, जब जापान के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे थे, अमेरिका ने एक ऐतिहासिक और भयानक कदम उठाया. 6 अगस्त 1945 को सुबह करीब 8 बजे, हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराया गया. इस हमले में करीब 80,000 लोगों फौरन मौत के आगोश में समा गए. इतनी भयंकर गर्मी थी कि लोग जलकर मर गए और एक मिनट में शहर का 80% हिस्सा राख हो गया.

इस तबाही का असर यहीं खत्म नहीं हुआ. बाद में हजारों लोग परमाणु विकिरण से होने वाली बीमारियों की वजह से मरे. एक स्टडी के मुताबिक, बम गिरने वाले इलाके के 29 किलोमीटर तक काली बारिश हुई, जिसने और भी जानें लीं और आसपास की सभी चीजों को दूषित कर दिया.9 अगस्त 1945 को जापान के नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया गया, जिससे भारी तबाही हुई.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement