scorecardresearch
 

न्यूक्लियर बम को लेकर ये क्या-क्या सर्च कर रहे हैं पाकिस्तानी? भारत से भी जुड़े हैं सवाल

सीजफायर के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज है.पाकिस्तान की बड़ी शख्सियतों से लेकर आम जनता तक भारत के हर मूव पर नजर रखे हुए हैं. चाहे प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन हो या भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग—पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर हर बात पर चर्चा हो रही है. सबसे बड़ी चिंता यह है कि भारत का अगला कदम क्या होगा?

Advertisement
X
न्यूक्लियर बम को लेकर ये क्या-क्या सर्च कर रहे हैं पाकिस्तानी?
न्यूक्लियर बम को लेकर ये क्या-क्या सर्च कर रहे हैं पाकिस्तानी?

सीजफायर के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज है.पाकिस्तान की बड़ी शख्सियतों से लेकर आम जनता तक भारत के हर मूव पर नजर रखे हुए हैं. चाहे प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन हो या भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग—पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर हर बात पर चर्चा हो रही है. सबसे बड़ी चिंता यह है कि भारत का अगला कदम क्या होगा?

Advertisement

इसी बीच, पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि भारत ने सरगोधा जिले में स्थित मुशाफ एयरबेस पर हमला किया है. यह वही एयरबेस है, जो कथित तौर पर किराना हिल्स के नीचे बने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर स्टोरेज से जुड़ा हुआ बताया जाता है.

हालांकि, भारतीय सेना ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. भारतीय वायु सेना के डीजी ऑपरेशंस, एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित किसी भी न्यूक्लियर फैसिलिटी को निशाना नहीं बनाया है. उन्होंने मजाक भरे अंदाज में कहा कि आपका शुक्रिया कि आपने हमें बताया कि किराना हिल्स में कोई न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन है, हमें इसकी जानकारी नहीं थी और हमने वहां कोई हमला नहीं किया,चाहे वहां कुछ भी हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिता देता था लादेन को परमाणु बम का सीक्रेट, पाकिस्तान की झूठ फैक्ट्री का चेहरा...कौन है अहमद शरीफ चौधरी

इन दावों के बाद पाकिस्तान में 'न्यूक्लियर बम' से जुड़ी गूगल सर्च ट्रेंड करने लगी हैं. लोग सर्च कर रहे हैं कि क्या वाकई कुछ हुआ है? क्या इसका असर रेडिएशन के रूप में सामने आएगा? गूगल ट्रेंड में 'किराना हिल्स', 'पाकिस्तान में कितने न्यूक्लियर बम हैं 2025 में', और 'न्यूक्लियर बम कैसे काम करता है' जैसे सवाल सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं.देखिए, पाकिस्तानियों की बढ़ती गूगल क्वेरी क्या इशारा कर रही है.

गूगल में पाकिस्तानियों का टॉपिक है.

सोशल मीडिया पर लोग यह भी सर्च कर रहे हैं कि वर्तमान में भारत के पास कितने न्यूक्लियर बम हैं और भारत के न्यूक्लियर स्टोरेज कहां-कहां स्थित हैं.

किराना हिल्स क्यों है खास?

किराना हिल्स को लेकर चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि इस जगह का नाम पहली बार 1990 के आसपास सामने आया, जब अमेरिकी सैटेलाइट ने यहां पाकिस्तान की ओर से हो रही न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारियों को पकड़ लिया था.

हालांकि अमेरिकी दबाव और अंतरराष्ट्रीय ऐतराज के बाद इन परमाणु परीक्षणों को रद्द कर दिया गया, लेकिन उसके बाद भी ऐसी आशंका बनी रही कि पाकिस्तान ने अपने कुछ परमाणु हथियार किराना हिल्स की पहाड़ियों के भीतर छिपा रखे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement