विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनके इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें अपने-अपने अंदाज में उनके टेस्ट क्रिकेट की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दे रहें हैं.
विराट कोहली के कई फैन उनके अबतक के टेस्ट एचिवमेंट के आंकड़ों के साथ थैंक यू किंग कोहली के पोस्ट शेयर कर रहा है, तो कोई क्रिएटिव पोस्टर बनाकर किंग कोहली के टेस्ट मैच से रिटायर होने की बात बताता दिखा. हर कोई बस एक ही लाइन लिख रहा है - थैंक यू किंग कोहली.
कोहली को थैंक यू बोल रहे फैंस
टेस्ट मैच से संन्यास लेने के विराट कोहली के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई है. लोग उनके अबतक के खेले गए 123 टेस्ट मैच के आंकड़े, 9230 रन, 30 शतक, 31 अर्धशतक और रन एवरेज लिखकर उनके आधुनिक युग का महान टेस्ट मैच खिलाड़ी बता रहे हैं.
पाकिस्तानी फैंस ने लिखा - अब टेस्ट मैच नहीं देखूंगा
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों में कोहली के पाकिस्तानी फैन भी पीछे नहीं हैं. एक पाकिस्तानी शख्स ने अपने एक्स हैंडल पर विराट कोहली की फोटो के साथ ट्विट किया है - किंग विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं. किंग के बिना टैस्ट क्रिकेट की कल्पना नहीं की जा सकती है. मैं विराट कोहली के जाने के बाद अब कोई टेस्ट मैच नहीं देखूंगा.
लोग अपनी तरीके से विराट कोहली के संन्यास पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इनमें से कई दिल छू लेने वाले पोस्ट हैं. सोशल मीडिया पर विराट कोहली काफी ट्रेंड कर रहे हैं.