scorecardresearch
 

घूमता है भारत , बोलता है देसी, सोशल मीडिया का नया सेंसेशन 'बबलू बंदर' कौन है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा बंदर छाया हुआ है. नाम है बबलू बंदर. ये खास बंदर भारत घूम रहा है और देसी हिंदी में मजेदार अंदाज में उन जगहों के बारे में बता रहा है जहां वह जाता है. उसके हर रील में लाखों व्यूज आ रहे हैं और लोग उसके अंदाज को पसंद कर रहे हैं. बबलू बंदर अब केवल एक सोशल मीडिया कैरेक्टर नहीं, बल्कि एक ट्रेंड बन चुका है!

Advertisement
X
‘बबलू बंदर’ बना सोशल मीडिया का नया स्टार! (Image Credit-vloggerbabloo_ai)
‘बबलू बंदर’ बना सोशल मीडिया का नया स्टार! (Image Credit-vloggerbabloo_ai)

इंटरनेट पर आपने कई व्लॉगर्स के वीडियो देखे होंगे, जो अपने व्लॉग के जरिए देश-दुनिया को अपनी नजर से दिखाते हैं. आमतौर पर ये काम इंसान ही करते हैं, लेकिन सोचिए अगर यही काम कोई बंदर करने लगे तो?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा बंदर छाया हुआ है.नाम है बबलू बंदर. ये खास बंदर भारत घूम रहा है और देसी हिंदी में मजेदार अंदाज में उन जगहों के बारे में बता रहा है जहां वह जाता है. उसके हर रील में लाखों व्यूज आ रहे हैं और लोग उसके अंदाज को पसंद कर रहे हैं. बबलू बंदर अब केवल एक सोशल मीडिया कैरेक्टर नहीं, बल्कि एक ट्रेंड बन चुका है!

आइये बताते हैं ये बंदर है कौन, लेकिन पहले उसका वीडियो देखिए.

गंगा के किनारे बबलू बंदर मैगी का मजा लेते हुए

अल्मोड़ा में पैराग्लाइडिंग करते हुए बबलू बंदर


 

जब बबलू बंदर पहुंचा मुक्तेश्वर मंदिर

चढ़ाई खत्म हुई थी... पर सफर नहीं

AI से बना है बबलू बंदर
अब सबसे बड़ा खुलासा ये है कि बंदर असली नहीं है. बबलू पूरी तरह AI जनरेटेड कैरेक्टर हैऔर इसकी यही अनोखी बात इसे अलग बनाती है. उसका लहजा, उसकी चाल, और वो देसी अंदाज सब कुछ इतना रियल लगता है कि कई लोग तो यकीन ही नहीं कर पाते कि यह एनिमेटेड है.

Advertisement

कौन है बबलू के पीछे ?
लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे क्रिएशन के पीछे हैं लखन सिंह, जो खुद को डिजाइनर, क्रिएटर और ड्रीमर बताते हैं. दिल्ली के रहने वाले लखन ने बबलू के जरिए दिखा दिया है कि क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement