scorecardresearch
 

'देसी स्पाइडरमैन' का कारनामा! बिना सहारे कुएं में उतरता-चढ़ता दिखा युवक, वीडियो हुआ वायरल

इंटरनेट की दुनिया में आए दिन नए-नए स्टंट वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है. एक शख्स, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ‘असल जिंदगी का स्पाइडरमैन’ कह रहे हैं, अपने करतब से हर किसी को चौंका रहा है.

Advertisement
X
 कुएं में बिना रस्सी के चढ़ा-उतरा 'रियल स्पाइडरमैन' (Photos: Shiva/Instagram)
कुएं में बिना रस्सी के चढ़ा-उतरा 'रियल स्पाइडरमैन' (Photos: Shiva/Instagram)

इंटरनेट की दुनिया में आए दिन नए-नए स्टंट वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है. एक शख्स, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ‘असल जिंदगी का स्पाइडरमैन’ कह रहे हैं, अपने करतब से हर किसी को चौंका रहा है.

शख्स का नाम है शिवा, जो पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं. उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बिना किसी सेफ्टी गियर या सपोर्ट के, एक गहरे कुएं में सिर्फ अपने हाथों और पैरों के सहारे उतरते और फिर उसी तरह ऊपर चढ़ते नजर आते हैं. वो कुएं की गोल दीवारों के दोनों किनारों पर अपने पैर फैला कर खुद को ऊपर-नीचे मूव करते हैं.

इस वीडियो को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @shivazfitzone से अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही नहीं, उनके और भी कई वीडियो हैं, जिनमें वो बांस पर लटके हुए स्टंट या भारी वजन के साथ बॉडी बैलेंस का प्रदर्शन करते दिखते हैं.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर लोग उनकी ताकत और आत्म-नियंत्रण की तारीफ करते नहीं थक रहे. वहीं किसी ने कहा ये खतरनाक है, सिर्फ व्यूज के लिए ये स्टंट करना जोखिम भरा है.

Advertisement

 क्या है कैलीस्थेनिक्स?

शिवा है, जो पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं और कैलीस्थेनिक्स एक्सपर्ट भी हैं.कैलीस्थेनिक्स एक ऐसी कसरत है जिसमें जिम उपकरणों की जगह सिर्फ बॉडी वेट का इस्तेमाल किया जाता है. इससे ताकत, लचीलापन और कंट्रोल बढ़ता है. शिवा ने अपने करतब से इस ट्रेनिंग का असली कमाल दिखा दिया है.

शिवा की ये मेहनत और लगन अब हजारों लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. उनका स्टाइल, बॉडी कंट्रोल और आत्मविश्वास देख लोग फिटनेस को नए नजरिए से देखने लगे हैं. कोई शक नहीं कि ये वायरल वीडियो सिर्फ स्टंट नहीं, बल्कि इंसानी क्षमताओं की हद को परिभाषित करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement