यूके की एक प्रेग्नेंट डॉक्टर ने बेबी बंप के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां कई लोग उस औरत के कॉन्फिडेंस की दात दे रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें इस बात पर ट्रोल भी किया है.डॉ. सोनम डहिया, जो यूके में डॉक्टर हैं.3 मई को इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में वह कोरियोग्राफर आदिल खान के साथ 'डिंग डॉन्ग डोले' गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. कई यूजर्स, खासकर प्रेग्नेंट महिलाएं, इस वीडियो की तारीफ करती दिखीं. उन्होंने डॉ. डहिया की एक्टिव लाइफस्टाइल और कॉन्फिडेंस की सराहना की. वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या इतनी एनर्जी के साथ डांस करना इस कंडिशन में सेफ नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि क्या कोई डॉक्टर कन्फर्म कर सकता है कि ये बेबी के लिए सुरक्षित है? वहीं एक और ने लिखा, क्या प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा डांस सेफ है?
इन कमेंट के जवाब में डॉ. डहिया ने एक और पोस्ट में अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा कि एक डॉक्टर होने के नाते मैं खुद बता सकती हूं कि अगर आप स्वस्थ हैं और आपकी प्रेग्नेंसी में कोई कॉम्पिलिकेशन नहीं है, तो एक्सरसाइज करना सुरक्षित होता है. इससे मिसकैरेज या समय से पहले डिलीवरी का खतरा नहीं बढ़ता. हालांकि, हर महिला को अपनी डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
देखें वायरल वीडियो
अपनी ड्रेस और मंशा पर उठे सवालों पर उन्होंने साफ कहा कि एक्सरसाइज एक निजी अनुभव है और उस दौरान मैं क्या पहनती हूं, ये मेरी पसंद है. इससे मुझे आत्मबल और आत्मविश्वास मिलता है.आखिर में उन्होंने लिखा कि दूसरों की आलोचना से बेहतर है दया और समझदारी. हर किसी को अपने शरीर और जीवन से जुड़े फैसले लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए. आपका शरीर, आपका चुनाव.