पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का झूठ और प्रोपेगेंडा लगातार जारी है.कभी अपने नाकाम हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है, तो कभी यह दावा करता है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने नागरिक ठिकानों, मस्जिदों और नीलम-झेलम जल परियोजना को निशाना बनाया, लेकिन भारत ने हर बार इन झूठे आरोपों को ठोस सबूतों के साथ खारिज किया है. PIB, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और कई फैक्ट-चेकर्स ने पाकिस्तान की हर झूठी कहानी का पर्दाफाश किया है.
ताजा मामला भी इसी सिलसिले की एक कड़ी है. DG ISPR की प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान ने आज तक न्यूज़ चैनल के एक वीडियो क्लिप का छोटा सा हिस्सा दिखाकर दावा किया कि भारतीय एयरफील्ड तबाह कर दी गई है.
पाकिस्तान का झूठ:
पाकिस्तानी सेना ने आज तक की रिपोर्ट का वीडियो एडिट कर, क्लिप को क्रॉप किया और उसे इस अंदाज़ में पेश किया जैसे भारत का एयरबेस नष्ट हो गया हो. यह वीडियो एकतरफा तरीके से एडिट किया गया था ताकि पाकिस्तान की झूठी जीत को दुनिया के सामने सच दिखाया जा सके.
यह भी पढ़ें: पिता देता था लादेन को परमाणु बम का सीक्रेट, पाकिस्तान की झूठ फैक्ट्री का चेहरा...कौन है अहमद शरीफ चौधरी
सच्चाई क्या है?
असल में, 10 मई को आज तक की लाइव बुलेटिन में बताया गया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान का एक एयरफील्ड और लॉन्च पैड तबाह कर दिया है, जिससे पाकिस्तान में अफरा-तफरी और घबराहट फैल गई. DG ISPR ने इसी रिपोर्ट की क्लिप को काटकर यह झूठ फैलाया कि भारतीय एयरफील्ड तबाह हुआ है.
देखें PIB का पोस्ट
बुलेटिन में क्या दिखाया गया था
आज तक की बुलेटिन में बताया गया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान का एयरबेस और लॉन्च पैड तबाह किया, जिससे पाकिस्तान में अफरा-तफरी और घबराहट फैल गई.
पाकिस्तान ने क्या बताया
पाकिस्तानी सेना ने यह दावा किया कि भारतीय एयरबेस को तबाह कर दिया गया है. इस झूठे प्रचार के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई कि भारत की सैन्य तैयारियां नष्ट हो गई हैं, जिससे भारत में घबराहट फैल गई. साफ है कि पाकिस्तान का इरादा भारत में डर और भ्रम फैलाने का था, लेकिन PIB और फैक्ट-चेकर्स ने इस दावे की पोल खोल दी और सच देश के सामने लाकर रख दिया.