scorecardresearch
 

पाकिस्तान बना मुंगेरी लाल... भारत को लेकर कर रहा ऐसे दावे की दुनिया हंस रही, देखें Video

मुंगेरीलाल और उसके हसीन सपने- इस वक्त पाकिस्तान बिल्कुल मुंगेरीलाल बना हुआ है और हसीन सपनों में खोया हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई जवाबी हमले किए, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के आगे वे सारे हमले नाकाम हो गए। बावजूद इसके, पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है. वहां की मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक हसीन सपने बुनने में लगे हुए हैं.

Advertisement
X
 ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बना मुंगेरी लाल (सांकेतिक तस्वीर-आजतक ग्राफिक)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बना मुंगेरी लाल (सांकेतिक तस्वीर-आजतक ग्राफिक)

मुंगेरीलाल और उसके हसीन सपने- इस वक्त पाकिस्तान बिल्कुल मुंगेरीलाल बना हुआ है और हसीन सपनों में खोया हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई जवाबी हमले किए, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के आगे वे सारे हमले नाकाम हो गए. बावजूद इसके, पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है. वहां की मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक हसीन सपने बुनने में लगे हुए हैं.

Advertisement

पाकिस्तान बना मुंगेरी लाल देखने लगा हसीन सपने

आइए, नजर डालते हैं पाकिस्तान के कुछ ऐसे दावों पर, जिनकी कोई ठोस बुनियाद नहीं है और जो केवल हवा में किए गए हैं.

पाकिस्तान के न्यूज़ चैनलों पर अलग ही राग छेड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर दावा कर रहा है कि भारत पर साइबर अटैक के ज़रिए 70 फीसदी बिजली उत्पादन रोक दिया गया और पूरा भारत अंधेरे में डूब गया है. इन दावों को सुनकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तानियों किस लेवल पर अपनी आवाम को गुमराह कर रहे थें.

देखें ये वायरल वीडियो


असली लड़ाई तो हमारे हैकर्स लड़े हैं

 

पटना Sea Port तबाह हो गया, लेकिन ये कब हुआ

Advertisement


पाकिस्तान की ओर से शनिवार को दावा किया गया कि उनकी नौसेना ने भारत के एक 'अहम सी पोर्ट' पर हमला कर उसे तबाह कर दिया है, लेकिन जैसे ही उस जगह का नाम सामने आया-'पटना Sea Port'.पूरे भारत में हंसी की लहर दौड़ गई. पाकिस्तान के इस दावे के बाद सबसे ज्यादा हैरान खुद बिहार के लोग हो गए. किसी ने इस पर कमेंट किया जो कि वायरल  है- 'दुख इस बात का नहीं है कि पाकिस्तान ने पटना पोर्ट तबाह कर दिया… दुख इस बात का है कि बिहार सरकार ने अब तक हमसे ये छुपाकर रखा कि हमारे शहर में Sea Port भी है'

 

देखें कुछ मजेदार रिएक्शन

 

शाहिद अफरीदी भी हुए वायरल

सीज़फायर के बाद पाकिस्तान में ख्याली पुलाव पकने लगे हैं. इनमें सबसे आगे हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी. जहां एक ओर पाकिस्तान की सड़कों पर लोग 'जीत' का जश्न मनाते दिखे, वहीं सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी को देखकर लोग उन्हें 'दिमागी इलाज' की सलाह देने लगे हैं.

देखें वायरल वीडियो

लोग उनसे यह सवाल कर रहे हैं कि भला 26 आतंकी ठिकानों और 11 पाकिस्तानी वायुसेना अड्डों पर भारतीय वायुसेना के हमलों के बाद किस बात का जश्न मनाया जा रहा है?

Advertisement

यह भी पूछा जा रहा है कि अफरीदी पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं या भारत का? ठीक वैसे ही जैसे क्रिकेट मैदान पर किया करते थे-जब भारत-पाक मैच में वो अक्सर लूज़ शॉट खेलकर आउट हो जाते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement