
ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. ये एक स्विमवियर ब्रांड है. जो अक्सर अपने बॉडी-पॉजिटिव कैंपेन के लिए जानी जाती है. कंपनी को हाल में आलोचनाओं का इसलिए सामना करना पड़ा रहा है क्योंकि उसने पुरुष मॉडल को महिलाओं का स्विमसूट पहनाकर उसका वीडियो शेयर किया.
मोआना बिकिनी नाम का ये ऑस्ट्रेलियाई ब्रांड करीना इरबी का है. जो ऑस्ट्रेलिया की फिटनेस ब्लॉगर हैं. वो बॉडी पॉजिटिविटी की काफी वकालत करती हैं.

इस बार उन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए पुरुष मॉडल जेक यंग को सफेद रंग का स्विमसूट पहनने को कहा. ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज पर इसका एक वीडियो भी शेयर हुआ. जिसके कैप्शन में लिखा, 'इस लुक के साथ ऑबसेस्ड.'
मॉडल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स को कंपनी का ये कैंपेन पसंद नहीं आया. लोगों ने सवाल उठाया है कि एक तरफ तो कंपनी महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी तरफ महिलाओं के कपड़ों के प्रचार के लिए पुरुषों को चुनती है.

हालांकि कपंनी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से नहीं हटाया. ये ब्रांड हमेशा से ही सभी बॉडी शेप की वकालत करता आया है. लोगों के निगेटिव कमेंट्स के जवाब में करीना इरबी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मोआना बिकिनी का लक्ष्य हमेशा सशक्त बनाना रहा है. हालांकि बहुत से लोगों ने ब्रांड का सपोर्ट भी किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ब्रांड ने पुरुष मॉडल को महिलाओं के कपड़े पहनाकर होमोफोबिया और ट्रांसफोबिया से ग्रस्त विचारों को चुनौती दी है.