scorecardresearch
 

कंडक्टर में आई 'सुपर पावर', बस से गिरते लड़के की ऐसे बचाई जान, VIDEO

हाल में केरल की एक लोकल बस का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें खड़ा कंडक्टर एक सवारी के लिए टिकट काटता दिख रहा है. तभी कंडक्टर की सूझबूझ से एक भयंकर दुर्घटना होते- होते बचती है.

Advertisement
X
फोटो- twitter@paganhindu
फोटो- twitter@paganhindu

कई बार कुछ लोग अंजाने में ऐसे कमाल कर देते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों कथित रूप से केरल का एक ऐसा ही वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. 

ये वीडियो एक चलती लोकल बस के अंदर का है जिसमें खड़ा कंडक्टर एक सवारी के लिए टिकट काटता दिख रहा है. इतने में उसके पास खड़ा एक लड़का झटका लगने से सीढियों की तरफ गिरता है. धक्के से बस का खराब ढीला दरवाजा खुल जाता है और लड़का भयंकर दुर्घटना का शिकार होने ही वाला होता है. इतने में टिकट काटने में व्यस्ट कंडक्टर तेजी से दिमाग दौड़ाते हुए लड़के का हाथ पकड़कर उसे खींच लेता है. एक पल को लगता है कि जैसे उलटी तरफ घूमा हुआ कंडक्टर सिर के पीछे भी बड़ी आसानी से देख पाया और उसने लड़के की जान बचा ली.

इसके बाद एक दूसरी आदमी जल्दी से एक रस्सी की मदद से बस के दरवाजे को बंद करता है. @paganhindu नाव की एक्स आईडी से शेयर किए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- केरल:बस कंडक्टर ने किसी मैजिकल इंस्टिंक्ट एक आदमी को आसानी से बचा लिया.

Advertisement

 
7 जून को शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 95,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या अभी भी बढ़ रही है. कई लोगों वीडियो पर कमेंट कर बस कंडक्टर की प्रशंसा भी की. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि लोगों की जान बचाना इसका डेली का काम है.' एक अन्य ने कहा- 'इस बचाने के लिए भगवान ही कंडक्टर के रूप में आए हैं.'
 
बता दें कि पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. कुछ समय पहले उत्तराखंड में एक आरपीएफ कॉन्सटेबल की तेजी के चलते एक शख्स को ट्रेन के नीचे आने से बचाया गया था.

Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टी नहीं करता

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement