scorecardresearch
 

खंडहर हुईं इमारतें, हर तरफ धुआं-धुआं… ईरानी हमले के बाद तेल-अवीव में कैसे हैं हालात?

अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी के कुछ घंटों बाद ही, ईरान ने रविवार सुबह इजरायल पर मिसाइलों की नई बारिश कर दी. इस हमले में कम से कम 11 लोगों के घायल होने की खबर है. इजरायली मीडिया के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में ईरानी हमलों के कारण धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

Advertisement
X
वेस्ट बैंक (जिसे इजरायल अधिकृत क्षेत्र माना जाता है) से ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों को इजरायल की ओर उड़ते हुए देखा गया (Image credit.Reuters)
वेस्ट बैंक (जिसे इजरायल अधिकृत क्षेत्र माना जाता है) से ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों को इजरायल की ओर उड़ते हुए देखा गया (Image credit.Reuters)

अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी के कुछ घंटों बाद ही, ईरान ने रविवार सुबह इजरायल पर मिसाइलों की नई बारिश कर दी. इस हमले में कम से कम 11 लोगों के घायल होने की खबर है. इजरायली मीडिया के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में ईरानी हमलों के कारण धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय इजरायल में एक के बाद एक कई धमाके हुए. हमले से प्रभावित इलाकों में तेल अवीव, हाइफा, नेस जियोना और रिशोन लेजियोन शामिल हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, ईरान ने कम से कम 30 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से 10 ने उत्तरी और मध्य इजरायल में प्रभाव छोड़ा.

पहली बार निकाली खैबर शेकेन मिसाइल

ईरानी सशस्त्र बलों ने दावा किया कि उन्होंने पहली बार 'खैबर-शेकेन' नाम की उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है. इस मिसाइल से उन्होंने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट, एक जैविक अनुसंधान केंद्र और वैकल्पिक कमांड व कंट्रोल केंद्रों को निशाना बनाया. ईरान के मुताबिक, इन मिसाइलों की खासियत यह है कि ये दुश्मन के एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम हैं.

तस्वीरों में देखिए इजरायल की तबाही

वहीं, इजरायली सेना ने बयान जारी कर बताया कि अब नागरिक अपने शेल्टर्स से बाहर आ सकते हैं, जिससे संकेत मिलता है कि फिलहाल हमला थम चुका है. इजरायली वायुसेना अभी भी अलर्ट पर है और जहां जरूरी हो, वहीं हमले कर रही है.

Advertisement

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि ईरान अब इजरायल के रिहायशी इलाके पर भी हमला शुरू कर दिया.

मिसाइल हमलों के मद्देनजर इजरायल एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने देश का एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया है. फिलहाल केवल मिस्र और जॉर्डन के साथ जमीनी बॉर्डर ही खुले हुए हैं.

इस बीच, यमनी हूती विद्रोही समूह ने भी चेतावनी दी है कि ईरान पर अमेरिका के हमले का जवाब देना सिर्फ समय की बात है. हूती राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद अल-बुखैती ने अल जजीरा को बताया कि अमेरिका के साथ उनका संघर्ष विराम समझौता ईरान पर युद्ध से पहले का था.हूती गुट पहले भी गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायल और समुद्री मार्गों पर हमले कर चुका है.देखिए तेल अवीव को फिर से बनाया निशाना, देखिए Ground Report

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement