scorecardresearch
 

अरब स्पेसक्राफ्ट ने भेजी मार्स की पहली तस्वीर, एक तरफ सूर्य की रोशनी दूसरी तरफ छाया में ग्रह दिख रहा खूबसूरत

संयुक्त अरब अमीरात के होप मार्स स्पेस (hope) ने लाल ग्रह यानी मंगल ग्रह के ऑर्बिट में प्रवेश किया है. होप ने हाल ही में अपनी पहली मंगल ग्रह की तस्वीर भेजी है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि मंगल ग्रह एक तरफ सूर्य के प्रकाश में है तो दूसरी तरफ मंगल ग्रह अंधेरे में छिपा हुआ है जो बड़ा ही रोचक नजारा है. वहीं, मंगल ग्रह के जिस हिस्से में रोशनी नजर आ रही है उस तरफ हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी, ओलंपस मॉन्स को देखा जा सकता है.

Advertisement
X
अरब स्पेसक्राफ्ट ने भेजी मार्स की पहली तस्वीर, एक तरफ सूर्य की रोशनी दूसरी तरफ छाया की खूबसूरत तस्वीर .
अरब स्पेसक्राफ्ट ने भेजी मार्स की पहली तस्वीर, एक तरफ सूर्य की रोशनी दूसरी तरफ छाया की खूबसूरत तस्वीर .
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमीरात के होप मार्स स्पेस ने मंगल ग्रह के ऑर्बिट में प्रवेश किया
  • होप ने हाल ही में अपनी पहली मंगल ग्रह की तस्वीर भेजी
  • होप मंगल ग्रह की कक्षा (orbit) और ग्रह के मौसम के पैटर्न का अध्ययन करेगा

संयुक्त अरब अमीरात के होप मार्स स्पेस (hope) ने लाल ग्रह यानी मंगल ग्रह के ऑर्बिट में प्रवेश किया है. होप ने हाल ही में अपनी पहली मंगल ग्रह की तस्वीर भेजी है. मिशन शुरू होने के बाद यूएई के इतिहास में यह तस्वीर अपनी तरह की पहली तस्वीर बन गई है. यानी अब यह तस्वीर अरब अंतरिक्ष जांच की ली गई मंगल ग्रह की पहली तस्वीर बन गई है.

इस फोटो को यूएई के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से साझा किया. यह तस्वीर में मंगल ग्रह की सतह से लगभग 25,000 किमी की दूरी पर दिखाई दे रहा है.

तस्वीर में नजर आ रहा है कि मंगल ग्रह एक तरफ सूर्य के प्रकाश में है तो दूसरी तरफ मंगल ग्रह अंधेरे में छिपा हुआ है जो बड़ा ही रोचक नजारा है. वहीं, मंगल ग्रह के जिस हिस्से में रोशनी नजर आ रही है उस तरफ हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी, ओलंपस मॉन्स को देखा जा सकता है. इसके अलावा, तीन अन्य ज्वालामुखी जिनमें एस्कैरियस मॉन्स, पावोनिस मॉन्स, और अरसिया मॉन्स भी देखे जा सकते हैं.

हाल ही में मगंल ग्रह के लिए तीन स्पेसक्राफ्ट भेजे गए थे. उनमें से इस महीने की शुरुआत में यूएई का होप मार्स स्पेस मंगल ग्रह तक पहुंचने वाला पहला स्पेसक्राफ्ट बन गया. अब होप मंगल ग्रह की कक्षा (orbit) और ग्रह के मौसम के पैटर्न का अध्ययन करेगा. यह हमारे पड़ोसी लाल ग्रह और इसके मौसम की स्थिति की बेहतर जानकारी के बारे में पता लगाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement